scorecardresearch
 

Film Wrap: KRK के घर मीका-कपिल शर्मा ने किया था हंगामा, पड़ा थप्पड़, रेंग कर चलती थी कहो न प्यार है एक्ट्रेस

मंगलवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें क्या खास हुआ? केआरके ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी जिसका जिक्र मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था. केआरके ने मीका सिंह को अपनी बातों में 'अनपढ़', 'गवार', 'गधा' और एक 'लुक्खा' सिंगर कहा.

Advertisement
X
फिल्म रैप: मीका सिंह, तनाज ईरानी
फिल्म रैप: मीका सिंह, तनाज ईरानी

मंगलवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें क्या खास हुआ? केआरके ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी जिसका जिक्र मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था. केआरके ने मीका सिंह को अपनी बातों में 'अनपढ़', 'गवार', 'गधा' और एक 'लुक्खा' सिंगर कहा. वो कहते हैं, 'मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये मुझे दुबई में मिले थे, मेरे साथ बहुत बदतमीजी की थी और अगले दिन वो मुझे कहते कि उन्हें याद नहीं पिछली रात क्या हुआ था.' वहीं कहो ना प्यार है फिल्म फेम तनाज ईरानी ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बात की. तनाज ने बताया कि कैसे उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वो रेंग कर चलने लगी थीं. वो व्हीलचेयर पर कहीं भी आने जाने के लिए बाउंड हो गई थीं. 

करण जौहर से कार्त‍िक वसूल रहे 50 करोड़ फीस! अब खरीदी 1 नहीं 2 करोड़ों की प्रॅापर्टी

लंबे समय से चली आ रही अनबन को खत्म करते हुए कार्तिक आर्यन ने फिर करण जौहर से हाथ मिलाया है. अगर कहा जाए साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी रही है तो गलत नहीं होगा. वो धर्मा प्रोडक्शन्स की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में नजर आने वाले हैं. खबर है कि इसके लिए उन्हें 50 करोड़ की फीस दी जा रही है, जबकि फिल्म का बजट की 150 करोड़ है. बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुके कार्तिक का न सिर्फ करियर ग्राफ ऊंचाई पर है, बल्कि पर्सनली भी वो एक लेवल और ऊपर गए हैं. वो रियल एस्टेट में कदम जमा रहे हैं.

'मर जाना चाहती थी', रेंगकर चलती थी एक्ट्रेस, ऑपरेशन के बाद हुआ ऐसा हाल

Advertisement

'कहो ना प्यार है' फिल्म फेम तनाज ईरानी एक बेहद बुरे दौर से गुजरी हैं. उन्हें 2021 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद उनका एक पैर ज्यादा लंबा हो गया. तनाज ने बताया कि वो वक्त कितना मुश्किल था, क्योंकि उनके दोस्त तक उनके दर्द को समझ नहीं पा रहे थे. वो पेन किलर्स खा रही थीं और हर दिन व्हीलचेयर के सहारे जी रही थीं. तनाज ने हैबिट पॉडकास्ट में कहा कि मैं सोचती रहती थी कि इस हिप में क्या दिक्कत है? मैं क्यों कुछ बेहतर नहीं कर पा रही? मुझे लगा कि मेरे वजन की वजह से प्रॉब्लम बढ़ रही होगी. 

KRK का मीका सिंह को जवाब, 'उसे मैंने मारा था थप्पड़, कपिल शर्मा को मेरे गार्ड ने भगाया'

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपनी बेबाकी और विवादस्पद बयान के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने स्वघोषि‍त फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को लेकर एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो और हनी सिंह ने मिलकर दुबई में केआरके से बदला लिया था. दोनों ने म‍िलकर केआरके के बालों को खींचा था. मीका ने आगे कपिल शर्मा और केआरके के बीच मुंबई में हुए झगड़े के बारे में भी बताया. उनकी बातें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीं. अब, इन सभी बातों पर केआरके ने अपना जवाब दिया है. 

Advertisement

'पैप्स से लगता है डर', साउथ एक्ट्रेस ने छोड़ा था मुंबई आना! बोलीं- कहीं भी आ जाते हैं...

कीर्ति सुरेश ने बेबी जॉन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसके बाद उनका नया-नया मुंबई की पैपराजी से सामना हुआ, जो उनके लिए बेहद डारवना साबित हुआ. कीर्ति ने खुद इसका जिक्र किया. उनका हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जहां उनकी मैनेजर पैप्स की गलत एंगल से वीडियो बनाने पर फटकार लगाती दिखी थीं. गैलट्टा प्लस से बातचीत में कीर्ति ने बताया कि उन्हें पैप्स से कितना डर लगता है, वो अपने अपीयरेंस को लेकर नर्वस हो जाती है. एक बार वो अपना मुंबई आने का प्लान भी कैंसिल भी कर चुकी हैं.

एक्टर ने खुद देखी अपनी तेरहवीं, जीते जी तस्वीर पर चढ़े हार, बोला 'अरे जिंदा हूं मैं...'

ब यशपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वीडियो में दिख रहा है कि उनकी तस्वीर पर हार चढ़े हुए हैं, जैसे किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर पर चढ़ाए जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement