scorecardresearch
 

सात साल से मुंबई में हैं Kriti Sanon, खरीदा अपना आशियाना, दीवाली से पहले नए घर में होंगी शिफ्ट

दिल्ली की रहने वाली कृति सेनन पिछले सात साल से मुंबई में हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने नए आश‍ियाने में श‍िफ्ट होने वाली हैं. कृति ने कहा- 'उम्मीद है मैं जल्द ही अपने नए घर में प्रवेश करूंगी. काम जारी है और सब कुछ ठीक रहा तो दीवाली से पहले मैं वहां श‍िफ्ट हो जाउंगी.'

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति सेनन ने लिया नया घर
  • दीवाली से पहले होंगी श‍िफ्ट
  • सात साल से मुंबई में हैं कृति

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों बुलंद‍ियों को छू रही हैं. एक के बाद एक फिल्में और उनमें कृति का शानदार अभ‍िनय, उन्हें ऑड‍ियंस की भरपूर तारीफें दिला रही हैं. अब जल्द ही कृति अपनी निजी जिंदगी में भी सफलता का एक कदम और आगे बढ़ाएंगी. दरअसल, कृति जल्द ही अपने नए घर में श‍िफ्ट होने वाली हैं. 

सात साल से मुंबई में हैं कृति 

दिल्ली की रहने वाली कृति सेनन पिछले सात साल से मुंबई में हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने नए आश‍ियाने में श‍िफ्ट होने वाली हैं. उन्होंने अपने नए घर की खबर पर बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की है. कृति ने बताया- 'उम्मीद है मैं जल्द ही अपने नए घर में प्रवेश करूंगी. काम जारी है और सब कुछ ठीक रहा तो दीवाली से पहले मैं वहां श‍िफ्ट हो जाउंगी.' 

Monalisa Viral Video: स्वीट की दीवानी मोनालिसा, दुकान पर पहुंचकर जमकर खाई मिठाई, देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने Liva Miss Diva 2021 इवेंट की शूट‍िंग के दौरान यह इंटरव्यू दिया था. कृति सेनन इस शो में जज के तौर पर पहुंची थीं. यह शो 16 अक्टूबर को शाम सात बजे  MTV पर ऑन एयर होगा. उन्होंने बातचीत के दौरान नवरात्र‍ि सेल‍िब्रेशन पर भी बात की. 

Advertisement

Hum Do Humare Do Trailer: कृति सेनन के लिए मां-बाप को गोद लेंगे राजकुमार राव, दिखेंगे मजेदार ट्विस्ट्स

नवरात्र‍ि पर व्रत रखता है कृति का पर‍िवार 

उन्होंने कहा- 'दिल्ली में नवरात्र‍ि सेल‍िब्रेशन की मेरी बहुत सारी अच्छी यादें हैं. शहर के अलग अलग जगह में मेले लगते थे. मैं और मेरे दोस्तों का ग्रुप मेले में जाते थे. ट्रेड‍िशनल कुर्ता पहनकर हम डांड‍िया खेलने जाते थे और पारंपर‍िक खाने का लुत्फ उठाते थे. हमारे पर‍िवार में लोग व्रत रखते थे. या तो पहले दिन का व्रत होता था या फ‍िर आख‍िरी दिन का.'

 

Advertisement
Advertisement