फैंस हमेशा यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि आखिर उनके फेवरेट स्टार्स बचपन में कैसे दिखते थे. स्टार्स के बचपन की तस्वीरें फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार किरण खेर की बचपन की तस्वीर ने धूम मचा दी है.
सिकंदर खेर ने शेयर की मां के बचपन की तस्वीर
सिकंदर खेर ने अपनी मॉम के बचपन की एक क्यूट फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में किरण खेर स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. फोटो में किरण ब्लैक फ्रॉक और व्हाइट शर्ट में क्यूटीपाई लग रही हैं. किरण के बालों में चोटी बनी हुई हैं, जिसे उन्होंने रिबन के साथ डेकोरेट किया है.
Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी
ब्रालेट-पैंट में आलिया का स्टनिंग अंदाज, Pak डिजाइनर के आउटफिट में बिखेरा जलवा
किरण के बचपन की फोटो में जिस चीज ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो है उनका व्हाइट रूमाल. आप देख सकते हैं कि किरण की यूनिफॉर्म के ऊपर रूमाल पिनअप हुआ है. फोटो क्लिक कराते हुए वो कहीं और देख रही हैं. किरण के चेहरे पर शरारत और नटखट अंदाज साफ दिखाई दे रहा है. ़
किरण खेर की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
सिकंदर खेर ने अपनी मॉम की क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी मां. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. सिकंदर ने जैसे ही किरण खेर का बचपन का फोटो शेयर किया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई किरण खेर के क्यूट अंदाज पर फिदा हो रहा है. कई फैंस को तो एक्ट्रेस की फोटो देखकर अपने बचपन के दिनों की याद आ गई, जब वो भी इसी तरह यूनिफॉर्म पर रूमाल लगाकर स्कूल जाते थे.