scorecardresearch
 

लाल जोड़े में 'दुल्हन' बनीं Kiara Advani, ब्राइडल लुक पर टिकी फैंस की निगाहें, लाखों में है एक्ट्रेस के लहंगे की कीमत

कियारा ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने गोल्डन माथा पट्टी, डबल लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को स्पेशल बनाया. लाल चूड़ा और कलीरों में कियारा का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. 

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं. कियारा की खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, कियारा आडवाणी हर आउटफिट को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. अब फिल्म जुग जुग जियो से कियारा आडवाणी की ब्राइडल लहंगे में तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. 

ब्राइडल लुक में छाईं कियारा

फिल्म जुग जुग जियो की कहानी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के एक सीन में कियारा आडवाणी रेड ब्राइडल लहंगा चोली में दुल्हन के रूम में काफी स्टनिंग लगी थीं. रेड कलर के हैवी लहंगा चोली में दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी सुपर स्टनिंग लग रही हैं. कियारा का ब्राइडल लुक देखकर किसी की भी नजरें उनपर थम सकती हैं. 

 

Photo Credit- Eka Lakhani

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट  Eka Lakhani ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म जुग जुग जियो से कियारा के ब्राइडल लुक की डिटेल शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म में वेडिंग सीन के लिए कियारा ने जो ब्राइडल लहंगा पहना था वो Mrunalini Rao के कलेक्शन का था. इस लहंगे पर जरदोजी की इम्ब्रॉयडरी हुई है, जिसे उन्होंने वी नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eka (@ekalakhani)

इतनी है कियारा के लहंगे की कीमत

कियारा ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने गोल्डन माथा पट्टी, डबल लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को स्पेशल बनाया. लाल चूड़ा और कलीरों में कियारा का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. 

 

आप भी अगर अपने वेडिंग डे पर कियारा आडवाणी वाले खूबसूरत लाल लहंगे में दुल्हन बनना चाहती हैं, तो इसे अपने नाम कर सकती हैं. आप इसे डिजाइनर Mrunalini Rao की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इसकी कीमत  3,36,000 रुपये है. 

आपकी क्या राय है कियारा के ब्राइडल लुक के बारे में?
 

 

Advertisement
Advertisement