scorecardresearch
 

कटरीना कैफ ने रिवील किया बेटे का नाम, शेयर की तस्वीर, लिखा- दुआएं पूरी हुईं

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फाइनली बेटे का नाम अनाउंस कर दिया है. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अब उन्हें इंतजार है कि कपल कब अपने बेटे की चेहरा रिवील करेगा.

Advertisement
X
कटरीना-विक्की ने किया बेटे का नाम अनाउंस (Photo: Instagram @VickyKaushal09)
कटरीना-विक्की ने किया बेटे का नाम अनाउंस (Photo: Instagram @VickyKaushal09)

बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बेहद खास खुशखबरी है, कपल ने आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है, जो कि सच में बेहद प्यारा है. 

'विकैट' ने रखा ये क्यूट नाम

कटरीना-विक्की ने अपने नन्हें राजकुमार के जन्म के तीन महीने बाद उसकी पहली झलक दिखाई है. साथ ही उसका प्यारा सा नाम रिवील किया. कपल ने एक तस्वीर शेयर किया जहां कटरीना और विक्की अपने लिटिल चैम्प का हाथ थामे दिखे. वहीं साथ में कैप्शन में लिखा- हमारी रोशनी की किरण. 'विहान कौशल'. दुआएं कबूल हो गईं, जिंदगी बहुत खूबसूरत है. एक पल में हमारी दुनिया बदल गई. शब्दों से परे सिर्फ ग्रैटिट्यूड.

‘विहान’ नाम का मतलब होता है नई शुरुआत, सुबह की पहली किरण. ऐसे में माना जा रहा है कि ये नाम कपल की जिंदगी में आए नए अध्याय और खुशियों का प्रतीक है. नाम सामने आते ही फैंस इसे काफी पॉजिटिव और खूबसूरत बता रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की कौशल-कटरीना कैफ ने बेटे विहान का 7 नवंबर 2025 को अपनी लाइफ में वेलकम किया था. इसके बाद से ही कपल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहा. कटरीना कैफ और विक्की कौशल हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते आए हैं. शादी से लेकर परिवार से जुड़े फैसलों तक, दोनों ने बेहद सादगी और प्राइवेसी बरती है. बेटे के जन्म के बाद भी कपल ने काफी समय तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों की बाढ़

जैसे ही बेटे के नाम की जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. लोग ‘विहान कौशल’ नाम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कपल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, अहाना कुमरा, भूमि पेडनेकर सभी उन्हें बेस्ट विशेज कह रहे हैं. हाल ही में विक्की ने बताया था कि बेटे के आने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है.  

फैंस को अब इंतजार है कि कब कटरीना और विक्की अपने बेटे विहान के साथ पहली झलक साझा करेंगे. कटरीना-विक्की ने सवई माधोपुर, राजस्थान में 9 दिसंबर को शादी की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement