scorecardresearch
 

Katrina Kaif को 'किट्टो' नाम से बुलाती हैं सास, प्यार से खिलाती हैं पराठे

कटरीना कैफ ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सास के बारे में बताया. कटरीना ने कहा कि विक्की कौशल की मां वीणा कौशल उनके लिए शकरकंद बनाती है. साथ ही बताया कि वो पराठे खाने के लिए भी एक्ट्रेस से कहती हैं. प्यार से ससुरालवाले कटरीना को किट्टो बोलते हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, वीणा कौशल, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, वीणा कौशल, विक्की कौशल

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी कई फैंस की फेवरेट है. इसके अलावा दोनों के परिवार के बीच का प्यार और एक्ट्रेस का अपने सास-ससुर संग बॉन्ड भी अक्सर ही देखने को मिलता रहता है. हर कोई कटरीना और उनके ससुरालवालों के रिश्ते के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कटरीना ने मजेदार और बेहद क्यूट बातों का खुलासा किया है.

कटरीना को पराठे खिलाती हैं सास

द कपिल शर्मा शो में कटरीना कैफ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सास के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि विक्की कौशल की मां वीणा कौशल उनके लिए शकरकंद बनाती है क्योंकि उनकी डाइट में ये है. फिटनेस फ्रीक कटरीना को सासु मां वीणा पराठे खाने के लिए भी कहती हैं. ऐसे में उन्हें थोड़ा-सा खाना ही पड़ता है.

शो पर कटरीना ने कहा, 'शुरुआत में मम्मी जी मुझे पराठे खाने के लिए बोला करती थीं. मैं डाइट पर हूं तो नहीं खा सकती. तो मैं बस एक टुकड़ा खा लेती थी. और अब हमारी शादी को लगभग एक साल हो गया है. अब वो मेरे लिए शकरकंद पकाती हैं.' उन्होंने ये भी कहा, 'मेरे ससुरालवाले मुझे प्यार से 'किट्टो' बुलाते हैं.'

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. इंटिमेट सेरेमनी हुई इस शादी में दोनों के परिवार के साथ करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. शादी से पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. कटरीना और विक्की ने अपने रिश्ते को शादी से पहले छुपाकर रखा था. शादी के बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में बात करना शुरू किया है.

Advertisement

विक्की को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले कॉफी विद करण 7 में भी कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'सबसे जरूरी चीज जो हुई है वो ये है कि विक्की जिस तरह अपने परिवार के साथ हैं. सनी के साथ, अपनी मां के साथ, पिता के साथ, ये अद्भुत है. मैं सोचती थी कि अगर इस तरह की इज्जत, लॉयलटी और महत्व वो अपने परिवार को देते हैं, तो यही सब वो शादी के बाद मेरे परिवार को देंगे.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें कटरीना कैफ अपनी नई फिल्म फोन भूत का प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement