scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif? शिमरी ड्रेस में लुक देख यूजर्स बोले- ये बेबी बंप है

कटरीना कैफ का अवॉर्ड शो से वीडियो वायरल हो रहा है. कटरीना के रैविशिंग लुक से नजरें हटने के बाद फैंस का ध्यान उनकी बैली पर गया. वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आता है. जिसे लोग बेबी बंप बता रहे हैं. सच क्या है इसका खुलासा तो कटरीना ही कर सकती हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

क्या कटरीना कैफ प्रग्नेंट हैं?  बॉलीवुड गलियारों में ही नहीं फैंस के बीच भी इन दिनों ये सवाल ट्रेंड हो रहा है. जबसे विक्की कौशल संग कटरीना कैफ की शादी हुई है, लगातार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लग रहे हैं. ऐसा फिर हो रहा है, जबसे एक अवॉर्ड शो में कटरीना शिमरी ड्रेस में नजर आई हैं.

प्रेग्नेंट हैं कटरीना?
कटरीना कैफ का अवॉर्ड शो से ये वीडियो वायरल हो रहा है. कटरीना इवेंट में शिमरी बैकलेस गाउन में पहुंची थीं. जिसमें वे इतनी स्टनिंग लगीं कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कटरीना के रैविशिंग लुक से नजरें हटने के बाद फैंस का ध्यान उनकी बैली पर गया. वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आता है. हो सकता है कि ऐसा बॉडी फिटेड ड्रेस की वजह से हो. कटरीना का ये टमी फैट भी हो सकता है जिसे लोग बेबी बंप बता रहे हैं. सच क्या है इसका खुलासा तो कटरीना ही कर सकती हैं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहीं.

कटरीना का बेबी बंप या टमी फैट?
कमेंट सेक्शन में हर कोई यही पूछ रहा- क्या कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं? शख्स ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है. यूजर ने पूछते हुए लिखा- क्या ये बेबी बंप है? कईयों को तो पूरा यकीन है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. कटरीना कैफ के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी लोगों ने की है. कटरीना को प्रीटी बताया है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कटरीना को लोगों ने 'मदर टू बी' समझा हो. कटरीना कैफ को जब भी लोगों ने प्रेग्नेंट बताया, उसके उल्ट कटरीना ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की, जहां उनकी फ्लैट बैली दिखी. देखते हैं इस बार कटरीना कैफ कैसे रिएक्ट करती हैं इन खबरों पर.

टाइगर 3 में दिखेंगी कटरीना
कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कटरीना की टाइगर 3 को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी में कटरीना एक बार फिर भाईजान सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. कटरीना कैफ की पिछली रिलीज फोन भूत थी. जिसे लोगों ने खास पसंद नहीं किया.

आपको क्या लगता है कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं या फिर ...

 

Advertisement
Advertisement