बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. हाल ही में कटरीना पति विक्की को एयरपोर्ट ड्रॉप करने के लिए आई थीं. पैपराजी के कैमरे में दोनों कैद हुए थे. दोनों ही शादी के बाद का पीरियड काफी एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बाद दोनों नए घर में शिफ्ट हुए. कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में कटरीना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर कीं फोटोज
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमें उन्हें बेज कलर का स्वेटर और शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है. कटरीना तस्वीरों में काफी फ्रेश नजर आ रही हैं. मंगलसूत्र बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रहा है. फोटोज शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में 'घर' लिखा है. इसके साथ ही हरे रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. बैकग्राउंड में नए घर की एक झलक भी दिखाई दे रही है.
तस्वीरों में कटरीना कैफ डायमंड का मंगलसूत्र पहने हुए दिख रही हैं, जो सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. काले और गोल्ड मोतियों से सजे मंगलसूत्र में दो छोटे डायमंड लगे हुए हैं. इसकी कीमत की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह 7.4 लाख रुपये का है. सब्यासाची केवल आउटफिट में ही नहीं, बल्कि जूलरी डिजाइनिंग में भी काफी सक्रिय हैं.
शादी के जोड़े में सजी Katrina Kaif के मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, आपने देखा?
विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. दोनों की बाइक पर से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी. वहीं, कटरीना कैफ ने क्रिसमस पर एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन ओमिक्रॉन के कारण इसपर रोक लग गई.