scorecardresearch
 

Kartik Aryan ने 'कटोरी' के साथ पोस्ट किया क्यूट वीडियो, फैंस ने कर दी खिंचाई, बोले- महंगी गाड़ी शो कर रहे

कार्तिक आर्यन ने कटोरी के साथ जिस वीडियो को शेयर किया उसमें उनकी महंगी सी गाड़ी भी नजर आ रही थी. कार्तिक का डॉगी उनकी कार की छत पर बैठा था, वहीं कार्तिक साथ में खड़े पोज कर रहे थे. कार्तिक ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- बिगड़ा हुआ बच्चा कटोरी आर्यन.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड को हिट पर हिट देने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपने क्यूट से पेट कटोरी के साथ एक वीडियो शेयर की. कटोरी तो बेहद क्यूट लग ही रहा था, लेकिन फैंस का ध्यान कार्तिक की किसी दूसरी ही चीज पर चला गया. 

कार्तिक ने फ्लॉन्ट की गाड़ी
कार्तिक आर्यन ने कटोरी के साथ जिस फोटो को शेयर किया उसमें उनकी महंगी सी गाड़ी भी नजर आ रही थी. कार्तिक का डॉगी उनकी कार की छत पर बैठा था, वहीं कार्तिक साथ में खड़े पोज कर रहे थे. कार्तिक ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- बिगड़ा हुआ बच्चा कटोरी आर्यन, ये मुझे काम पर नहीं जाने देगी. कैप्शन से ही पता चलता है कि कार्तिक कटोरी को कितना चाहते हैं. कार्तिक भले ही कटोरी का प्यार जता रहे हो लेकिन फैंस को लगा कि एक्टर अपनी महंगी गाड़ी फ्लॉन्ट कर रहे थे. 

कार्तिक जिस गाड़ी के साथ पोज कर रहे थे, वो McLaren GT कार उन्हें भूषण कुमार ने गिफ्ट की थी. जब भूल भुलैया 2 सक्सेस के झंडे गाड़ रही थी, और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही थी. इस कार की कीमत भारत में 4.7 करोड़ आंकी जाती है. कार जो मॉडल कार्तिक को भूषण कुमार ने गिफ्ट किया है वो इस कंपनी का भारत में पहला मॉडल है. इसी ऑरेंज कार की छत पर बैठे कटोरी पेट का वीडियो कार्तिक ने पोस्ट किया है. 

Advertisement

 

फैंस ने की खिंचाई

ये देख फैंस कहां चूकने वाले थे, उन्होंने कमेंट कर कार्तिक की टांग खींचनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा- हां कटोरी के बहाने गाड़ी दिखा रहे हो सब पता है हमको. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये कार तो बहुत हॉट है. वहीं फैंस कटोरी की भी तारीफ करते दिखाई दिए. कटोरी की क्यूटनेस उनका दिल भी जीत लिया. कई लोगों ने कार्तिक से कहा कि अपनी अगली फिल्म में कटोरी को भी कास्ट करे. वहीं कुछ लोगों ने उनसे कटोरी को शूटिंग पर साथ ले जाने का जिक्र किया. 

बता दें कार्तिक के पास सिर्फ मेक लॉरेन ही नहीं लैम्बरघिनी युरूस कैप्सूल एडिशन, बीएमडब्लू 5 सीरीज, मिनी कूपर एस, और एक पॉर्शे 718 बॉक्सटर भी है. 

 

Advertisement
Advertisement