एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'धमाका' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कार्तिक की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. हालांकि, साल 2021 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. कार्तिक के नाम से कई कॉन्ट्रोवर्सीज सामने आईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने बारे में आने वाली निगेटिव न्यूज को लेकर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि असल में उन्हें इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
कार्तिक ने की खुलकर बात
साल 2021 में कार्तिक आर्यन का नाम फिल्म 'दोस्ताना 2' से हटने को लेकर समाने आया. कहा जा रहा था कि कार्तिक ने काफी हद तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन फिल्म से उन्होंने फिर भी दूरी बना ली. प्रोड्यूसर करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो गई थी. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि कार्तिक का नाम केवल इसी फिल्म से नहीं बल्कि और भी फिल्मों से हटा दिया गया है.
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कार्तिक ने खुद से जुड़ी निगेटिव न्यूज स्टोरी को लेकर बात की. कार्तिक ने कहा, "मुझे पहले इन बातों से फर्क पड़ता था. जब मेरे बारे में निगेटिव चीजें न्यूज में आईं तो मेरे मन में आया कि मेरा परिवार मुझपर डाउट करेगा, शायद वे टेंशन में आ जाएं या क्या पता वे अपना स्ट्रेस मुझे न बताएं. मेरे बारे में जितनी भी स्टोरीज बनीं, अब मुझे इनसे कोई डर नहीं. बल्कि, मैं तो इसपर अब हंसता हूं. शायद इन्होंने मुझे कहीं न कहीं मोटिवेट किया है."
Kartik Aaryan ने दिल्ली में की ऑटो रिक्शा की सवारी, फिदा हुए फैंस, Video
कार्तिक ने आगे कहा कि मैं अपने काम से लोगों को बताऊंगा. मैं उस समय चुप रहा और 'धमाका' से मैंने लोगों को बताया. फिल्म में लोगों ने मुझे सराहा. यह देखकर और सोचकर मैं हंसता हूं और सो जाता हूं. छोटी-छोटी चीजें मुझे खुशी देती हैं. मेरा काम हमेशा मेरे बारे में बात करेगा. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे सामने क्या हो रहा है. मैं हमेशा इन चीजों से मोटिवेट होना चाहता हूं और होता हूं.