scorecardresearch
 

सारा अली खान-अनन्या पांडे के बाद किसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? बोले- 2 साल से मैं...

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कार्तिक आर्यन का सबसे पहले नाम सारा अली खान संग जुड़ा था. बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ. हालांकि, ब्रेकअप के कई सालों बाद जाकर दोनों ने इस बात को कुबूल किया कि वो रिलेशनशिप में थे.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन प्यार में पड़ना चाहते हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि एक्टर ने खुद कहा है. कार्तिक ने नेहा धूपिया के चैट शो में बताया कि पिछले दो या ढाई साल से वो खुद पर और अपनी फिल्मों पर ही ध्यान दे रहे थे. पर अब वो प्यार में आना चाहते हैं. देखा जाए तो कार्तिक आर्यन की स्क्रीन पर लवर बॉय इमेज बनी हुई है. फीमेल फैन्स इनकी दीवानी हैं. 

एक्टर ने कही ये बात
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कार्तिक आर्यन का सबसे पहले नाम सारा अली खान संग जुड़ा था. बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ. हालांकि, ब्रेकअप के भी कई सालों बाद जाकर दोनों ने इस बात को कुबूल किया कि वो रिलेशनशिप में थे. इसके बाद कार्तिक का नाम अनन्या पांडे संग जुड़ा. फिर पश्मीना रोशन संग भी कार्तिक के रिलेशनशिप के चर्चे काफी रहे. 

No Filter With Neha 6 में कार्तिक ने लिंकअप और डेटिंग अफवाहों पर कहा कि वो अभी तो सिंगल हैं, लेकिन प्यार ढूंढ रहे हैं. अब वो मिंगल होना चाहते हैं. कार्तिक ने कहा- काफी समय से मैं रिलेशनशिप में आने से बच रहा था. मेरा ये जवाब थोड़ा अजीब लग रहा होगा आपको, लेकिन मैं अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' पर फोकस कर रहा था. और उसमें बहुत सारे फोकस की जरूरत भी थी. 

Advertisement

"दो या ढाई साल से यही फिल्म दिमाग में चल रही है तो टाइम ही नहीं मिला और कुछ सोचने का. हर चीज बहुत मोमेनटस रही. एक रोबोटिक लाइफस्टाइल मैं जी रहा था. देखते हैं, कौन मिलता है. मेरे पास अब प्यार के लिए वक्त है. नेहा, आप ही किसी को मेरे लिए ढूंढ दो."

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी संग नजर आने वाले हैं. ये 'भूल भुलैया' की फ्रैंचाइजी फिल्म है. इसके अलावा कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' इस साल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी वर्कआउट किया और पतले हुए. एक साल एक्टर ने शुगर नहीं खाई. फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है. जल्द ही मेकर्स इसकी रिलीज डेट का ऐलान करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement