scorecardresearch
 

Waves Summit 2025: पीएम मोदी से बोले कार्तिक आर्यन, 'पहली बार आपके सामने बोल रहा हूं...

WAVES 2025 का आगाज आज मुंबई में हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस इवेंट की शुरुआत एक्टर कार्तिक आर्यन की वेल्कम स्पीच से हुई. हालांकि कार्तिक ने बताया कि उनकी दिल की धड़कन काफी तेज दौड़ रही है क्योंकि वो पहली बार पीएम मोदी के सामने बोल रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कार्तिक आर्यन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई में आज WAVES Summit 2025 का आगाज हुआ है. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे शामिल हुए, जो 4 दिन चलने वाले इस इवेंट में फिल्मों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे जहां उन्होंने इंडियन सिनेमा पर बात की. एक्टर कार्तिक आर्यन ने इवेंट में आए सभी गेस्ट्स का वेल्कम और धन्यवाद किया.

WAVES में पीएम मोदी को देख घबराए कार्तिक

लेकिन इस दौरान एक्टर ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी गेस्ट्स भी हंस पड़े. कार्तिक ने बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के सामने बोलते वक्त उनकी दिल की धड़कने तेज हो रही हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी स्पीच के बीच प्रधानमंत्री मोदी से ये सारी बातें कहते नजर आते हैं.

कार्तिक अपनी स्पीच की शुरुआत करते हुए कहते हैं, 'नमस्कार, मैं यहां मौजूद आदरणीय सभी अतिथियों का स्वागत करना चाहता हूं. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, एकनाथ शिंदे जी और अजित पवार जी का WAVES Summit 2025 में हार्दिक स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी जी, सॉरी मेरी दिल की धड़कनें आपके सामने बहुत तेज चल रही है क्योंकि मैं पहली बार आपके सामने कुछ बोल रहा हूं. तो यहां की मर्यादा को बनाए रखने की मैं पूरी कोशिश करूंगा. कुछ भी ऊंच-नीच हो, उसके लिए माफी चाहता हूं.'

Advertisement

WAVES में धूम मचाएगी टीवीएफ की 'पंचायत'

टीवीएफ की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' मुंबई में हो रहे इस WAVES Summit 2025 में एक नया इतिहास रचेगी. सीरीज की कास्ट और मेकर्स समिट के दौरान इसकी मेकिंग पर एक सेशन ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ करेंगे. जिसमें शो के बारे में खास बात की जाएगी जिसका मकसद शो के जरिए दिखाई गई देसी और जमीनी कहानियों को सम्मान देना है. ये सेशन समिट के तीसरे दिन होगा जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक जैसे एक्टर्स शामिल होंगे. 

क्या है WAVES Summit 2025? 

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES Summit) मुंबई के बांद्रा में आयोजित किया जा रहा है. ये इवेंट 1 मई से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा. जहां इंडिया के कई जहां फिल्ममेकर, एक्टर और कहानीकार एक साथ जुड़ सकेंगे. 

इस समिट में कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, हेमा मालिनी और चिरंजीवी शामिल होंगे. इनके साथ ही आज के दौर के सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगे. चार दिन तक चलने वाले इस इवेंट में ये सभी दिग्गज और बाकी कई बड़ी हस्तियां फिल्म और डिजिटल दुनिया के भविष्य पर जरूरी चर्चा करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement