scorecardresearch
 

करीना का नए घर में गृहप्रवेश, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट, थ्रोबैक फोटो वायरल

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में सेक्स लाइफ, डाइट, फिटनेस, मदरहुड एक्सपीरियंस जैसी कई बातों के बारे में खुलकर बात की है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरों को भी शेयर किया है. करीना की इस प्रेग्नेंसी बुक में उनके बेटे जेह का चेहरा रिवील किया गया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना कपूर की प्रेग्नेंसी बुक लॉन्च
  • बुक में करीना ने शेयर की अनसीन फोटोज
  • करीना के नए घर में गृह प्रवेश की फोटो वायरल

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी बुक ''प्रेग्नेंसी बाइबिल'' को लेकर चर्चा हैं. किताब में एक्ट्रेस ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को बताया है. करीना ने अपनी इस किताब में एक फोटो शेयर की है. जहां वे किचन में हैं और उनके नए फ्लैट का गृह प्रवेश हो रहा है. 

करीना कपूर की नए घर में गृह प्रवेश की फोटो वायरल
इस दौरान करीना कपूर 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं. ये तस्वीर उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी की है. करीना की ये अनसीन फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है. जिसमें करीना नए घर में गृह प्रवेश की तैयारी कर रही हैं. फोटो में करीना दूध उबालती हुई नजर आ रही हैं. करीना का डिजाइनर मोड्यूलर किचन बेहद सुंदर है. लाइट ग्रीन कलर के अनारकली सूट में मास्क पहने करीना नजर आ रही हैं. करीना ने हाई पोनीटेल बना रखी है. किचन एरिया में पूजा की थाली, फूल और नारियल रखे हुए नजर आते हैं.

BB OTT: शमिता शेट्टी ने किया खुलासा, मुझे है Colitis की समस्या, नहीं खा सकतीं नॉर्मल खाना
 

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में सेक्स लाइफ, डाइट, फिटनेस, मदरहुड एक्सपीरियंस जैसी कई बातों के बारे में खुलकर बात की है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरों को भी शेयर किया है. करीना की इस प्रेग्नेंसी बुक में उनके बेटे जेह का चेहरा रिवील किया गया है. करीना के बेटे जेह के नाम पर भी इन दिनों बवाल मचा है.

Advertisement

BB OTT में होगी 'बॉस जोड़ी' की एंट्री, क्या आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल?
 

कहा जा रहा है कि करीना के बेटे जेह का पूरा नाम जहांगीर है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना हो रही है. करीना के पहले बेटे तैमूर के नाम पर भी ऐसा ही बवाल हुआ था. मुगल शासकों के नाम पर बेटों के नाम रखने पर सैफीना को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. 


 

Advertisement
Advertisement