scorecardresearch
 

Kareena Kapoor Khan ने सुजॉय घोष को क्यूट अंदाज में किया बर्थडे विश, जल्द करेंगी ओटीटी डेब्यू

21 मई का दिन डायरेक्टर सुजॉय घोष के लिए खास होता है. आज सुजॉय का जन्मदिन है और ऐसे में करीना ने उन्हें काफी क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो को पोस्ट किया है. इस फोटो में वह और सुजॉय साथ में वॉक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर की फोटो 
  • डायरेक्टर संग आईं नजर
  • करीना करेंगी ओटीटी डेब्यू

करीना कपूर खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर सुजॉय घोष से हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर Devotion of Suspect X नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. अब इस फिल्म के सेट्स से करीना ने एक नई फोटो को शेयर किया है.

करीना ने शेयर की फोटो 

21 मई का दिन डायरेक्टर सुजॉय घोष के लिए खास होता है. आज सुजॉय का जन्मदिन है और ऐसे में करीना ने उन्हें काफी क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो को पोस्ट की है. इस फोटो में वह और सुजॉय साथ में वॉक करते नजर आ रहे हैं. देखकर लग रहा है दोनों बातचीत भी कर रहे हैं. 

सुजॉय फोटो में ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट्स में हैं. वहीं करीना ने ब्लैक टॉप और ब्लू जींस पहनी है. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'चलते चलते, चलो एक अच्छी फिल्म बनाएं. हैपी बर्थडे डायरेक्टर साहब.'

'रेप करना बंद करो', टॉपलेस होकर Cannes 2022 के रेड कारपेट पर चिल्लाई महिला

ये होगी फिल्म की कहानी

इसके अलावा फिल्म के सेट से करीना और एक्टर विजय वर्मा की भी कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इन दिनों फिल्म की टीम दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही है. ऐसे में विजय और करीना को साथ में बैठे हुए आराम फरमाते देखा गया. दोनों किसी को देखकर मुस्कुरा रहे है. इसके अलावा शॉट के लिए जाते हुए भी करीना को देखा जा सकता है. 

Advertisement

Devotion of Suspect X एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसे जापानी लेखक Keigo Higashino ने लिखा है. इसकी कहानी एक महिला के बारे में है, जो सोचती है कि वो अपने अब्यूसिव पति के चंगुल से बच निकली है. लेकिन जैसा वो चाहती है चीजें वैसी नहीं होतीं. इस फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने किया धमाका, कमाए इतने करोड़

इसके अलावा करीना कपूर खान, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी दिखाई देने वाली हैं. आमिर खान स्टारर यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. करीना और आमिर की इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फिनाले के दिन रिलीज होने वाला है. यह सितम्बर 2022 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement