बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस समय परिवार संग मालदीव में हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 41वां जन्मदिन यहीं पर मनाया है. इस दौरान की एक्ट्रेस ने कई फोटोज फैन्स संग सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं. अब करीना कपूर खान ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है. आगे सैफ और तैमूर चल रहे हैं और पीछे करीना ने जेह को गोद में लिया हुआ है. बैकग्राउंड में आग से हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ नजर आ रहा है.
करीना ने लिखा कैप्शन
करीना कपूर खान ने जो फैमिली फोटो शेयर की है, उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आग जलती रहनी चाहिए. मैंने इस बार खुद से अपना बर्थडे वादा किया है." करीना कपूर खान की इस फोटो पर दीपिका पादुकोण ने विश करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे. आपको अच्छा स्वास्थ्य और दिमाग को शांति, हमेशा, करीना कपूर खान." इसके साथ ही कई और सेलेब्स ने भी करीना की इस फोटो पर रिएक्ट किया है.
समंदर किनारे परिवार खूब एन्जॉय कर रहा है. 21 सिंतबर को करीना ने समुद्र किनारे सैफ अली खान संग एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी. फोटो में देखा जा सकता था कि सैफ ने करीना के गले में अपना हाथ डाला हुआ है और एक्ट्रेस अपनी बड़ी से अंगूठी फ्लॉन्ट कर रही हैं. मालूम हो सैफ अली खान ने भी इस साल मालदीव में अपना बर्थडे मनाया था. सैफ के 51वें बर्थडे पर करीना ने पति और बच्चों के साथ अपनी फोटो शेयर की थी.
Kareena Kapoor Birthday: सैफ संग रोमांटिक ट्रिप कर करीना, समंदर किनारे मना रहीं बर्थडे!
करीना के बर्थडे पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उन्हें विश कर बधाई दी. एक्ट्रेस ने सभी के मैसेजेस को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर और रिप्लाई किया. करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के साथ अपनी फोटो साझा कर लिखा- 'हम गेम के पाउटर्स और पोजर्स हैं. मेरी फेवरेट गर्ल को उसके स्पेशल दिन पर ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे मेरी 'Poo' को (ये आवाज सुनने में कई तरह से गलत हो सकता है पर आज बोलना बनता है). बहुत सारा प्यार तुम्हें.'