बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर ने अपनी सासू मां यानी शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ लिखा हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सासू मां.
करीना के साथ साथ शर्मिला टैगौर की बेटी सबा अली खान ने भी अपनी मां अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है. सबा सोशल मीडिया पर खान फैमिली की कई फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसमें तैमूर और जेह की कई अनसीन तस्वीरें नजर आती हैं. फैंस उन्हें बहुत फॉलो करते हैं. पटोदी फैमिली में कोई भी त्यौहार या सेलिब्रिशन होता है तो सभी साथ मिलकर जश्न मनाते नजर आते हैं. फैंस अब शर्मिला टैगोर के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंतजार कर रहे हैं.
पद्म भूषण से सम्मानित
शर्मिला टैगोर को हिंदी सिनेमा में बहुत काम किया है जिसके लिए उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ने नवाजा गया है. 2013 में, भारत सरकार ने आर्ट्स और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था.

सबा की रील फैंस को आई पसंद
जन्मदिन पर भी सबा ने अपने साथ शर्मिला टैगोर की तस्वीर शेयर कर एक बेहद प्यारी रील शेयर की हैं जिसमें उन्होंने शर्मिला टैगोर की कई पुरानी तस्वीरें लगाई है, वीडियो देखकर बॉलीवुड के पुराने दिनों की याद आ जाएगी.
सैफ अली खान सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तो नहीं है लेकिन फैस को हर बार की पटौदी फैमिली की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों का इंतजार. सैफ अली खान की बहन यानी की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भी कल अपनी मां के जन्मदिन पर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आई थीं जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

सारा अली खान लगीं अपनी दादी जैसी
वहीं दूसरी ओर सारा अली खान ने भी अपनी दादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी जिसको देखकर फैंस का कहना है कि वह एक दम अपनी दादी शर्मिला टैगोर की तरह दिख रही हैं, सारा ने पोस्ट शेयर करते हुए शर्मिला टैगोर को अपनी इंसपिरेशन बताया.