बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपने पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं. हर नए मॉडल की गाड़ी भी एक्टर के पास जरूर देखने को मिल जाती है. हाल ही में सैफ को Mercedes-Benz G-Class की टेस्ट ड्राइव लेते हुए देखा गया था. कहा गया था कि एक्टर ये गाड़ी करीना को गिफ्ट कर सकते हैं. अब इससे पहले कि वो गिफ्ट आ पाता, करीना के नए वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है.
करीना ने कौन सी गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ली?
सैफ अली खान के बाद अब करीना भी सैर-सपाटा पर निकल गई हैं. उन्होंने भी एक नई गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर एक्ट्रेस ग्रे कलर की Land Rover Defender ड्राइव कर रही हैं. अब जब से ये वीडियो सामने आया है, कयास लग रहे हैं कि एक्ट्रेस इस गाड़ी को खरीदना चाहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात पर चर्चा हो रही है कि नवाब परिवार में सैफ की पसंद की गई Mercedes-Benz G-Class आएगी या फिर इस बार करीना की पसंद की कार लेंगे.
सैफ-करीना की पसंद सेम नहीं
वैसे मालूम हो कि दोनों Mercedes-Benz G-Class और Land Rover Defender ना सिर्फ बेहतरीन गाड़ियां हैं, बल्कि भारतीय बाजार में उनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. सैफ की पसंद की गई Mercedes-Benz G-Class की कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है, वहीं करीना को रास आई Land Rover Defender 92 लाख में खरीदी जा सकती है. दोनों ही गाड़ियां बेहतरीन फीचर से लैस हैं और उनका स्टाइल सभी को इंप्रेस करने वाला है. वैसे करीना की जो वीडियो सामने आई है, उसमें एक्ट्रेस अकले ही गाड़ी ड्राइव करती दिख रही हैं. उनके साथ सैफ या कोई दूसरा शख्स बैठा नहीं दिख रहा है. वहीं जब सैफ ने टेस्ट ड्राइव ली थी, तब करीना भी साथ देखी गई थीं.
बच्चे के नाम पर सस्पेंस
वैसे इस समय सैफ अली खान और करीना कपूर गाड़ी से ज्यादा अपने बच्चे पर ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में करीना दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. जब से तैमूर का छोटा भाई इस दुनिया में आया है, सोशल मीडिया पर सिर्फ उसी के चर्चे होते दिख रहे हैं. बच्चे के नाम को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. ये अलग बात है कि परिवार की तरफ इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.