scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक आउटफिट में छाया रश्मि देसाई का शानदार लुक, देखें PHOTOS

रश्मि
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग से तो कमाल करती ही हैं, उनका शानदार लुक भी हमेशा ट्रेंड करता दिख जाता है. रश्मि ने कई मौकों पर अपनी फोटोज से फैन्स का दिल बहलाया है.
 

रश्मि
  • 2/8

एक बार फिर रश्मि अपने शानदार फैशन सैंस की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी ब्लैक आउटफिट में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई हैं. उन फोटोज में रश्मि का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है.

रश्मि
  • 3/8

वायरल फोटोज में रश्मि की ब्लैक आउटफिट तो ध्यान खींच ही रही है, इसके अलवा उनका सिंपल मेक अप भी सभी को इंप्रेस कर गया है. एक्ट्रेस ने जिस अंदाज में इस ड्रेस को फ्लॉन्ट किया है, वो देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
रश्मि
  • 4/8

वैसे इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि की तरफ से इंट्रेस्टिंग कैप्शन दिया गया है. वे लिखती हैं- राज की बात तो ये है कि अब ये लड़की तूफान में शांत रहती है और शांति में परेशान हो जाती है.

रश्मि
  • 5/8

इससे पहले भी रश्मि की कई फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया है. उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स मिलना काफी आम बात है और उनका टॉप पर ट्रेंड करना भी हैरान नहीं करता है.

रश्मि
  • 6/8

मालूम हो कि कुछ समय पहले रश्मि अपने एक बयान की वजह से भी खबरों में बनी हुई थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि टीवी में काम कर रहे आर्टिस्ट के साथ बॉलीवुड में भेदभाव होता है.
 

रश्मि
  • 7/8

रश्मि की माने तो टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलता, वहीं उन्हें टैग भी 'टीवी एक्ट्रेस' का दिया जाता है. इस तरह के ट्रीटमेंट से एक्ट्रेस खासा दुखी हैं.

रश्मि
  • 8/8

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्हें सीरियल उतरन की वजह से पहचान मिली थी. उस सीरियल में उनका तपस्या वाला रोल काफी फेमस रहा था और सभी ने उन्हें काफी पसंद भी किया.
 

Photo Credit- Rahami Instagram

Advertisement
Advertisement