90s के दौर में दर्शकों ने कई ऐसे सीरियल देखे थे जिन्हें ना सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि उनकी छाप आज भी मन में रह गई है. ऐसा ही एक डांस शो था बूगी वूगी जो साल 1996 में शुरू हुआ था. जाफरी ब्रदर्स की तरफ से लाया गया वो डांस रियलिटी शो अपने टाइम का सबसे फेमस और एंटरटेनिंग शो बन गया था. डांस से लेकर हंसी मजाक तक, एक शो ने दर्शकों को हर तरह का मनोरंजन दिया था.
बूगी वूगी का नया सीजन?
अब उस बेहतरीन रियलिटी शो के नए सीजन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. खुद जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद और रवि बहल ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वे बूगी वूगी का नया सीजन लाने को एकदम तैयर हैं. इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है- हम आज भी नौजवान हैं, फिट हैं, जिसको आना है आ जाओ. हम काम कर लेंगे. वहीं जावेद जाफरी की तरफ से भी उत्साह बढ़ाने वाला जवाब दिया गया है. एक्टर ने कहा है- हम आज भी दर्शकों को बांधने की ताकत रखते हैं. कई लोगों को हमारा काम पसंद है. हम तो बिल्कुल तैयार हैं. हमे बहुत खुशी होगी.
क्यों पसंद किया जाता था बूगी वूगी?
जब से सोशल मीडिया पर बूगी वूगी ट्रेंड होना शुरू हुआ है, फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. सभी की उम्मीद बंध रही है कि बहुत जल्द कोई गुड न्यूज मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो कई सालों बाद फिर दर्शकों को डांस के साथ एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है. वैसे बूगी-वूगी एक ऐसा शो था जो सिर्फ अपने बेहतरीन टैलेंट की वजह से पसंद नहीं किया जाता था, बल्कि उस शो का जो थीम सॉन्ग था, वो भी इतना मजेदार था कि सभी की जुबान पर चढ़ गया था. 57 सैकेंड का वो थीम सॉन्ग आज भी कई बार गूगल पर सर्च किया जाता है.
वैसे मालूम हो कि बूगी वूगी की जबरदस्त सक्सेस के बाद ही कई दूसरे डांस शो शुरू होते देखे गए थे. इस लिस्ट में नच बलिए से लेकर झलक दिखला जा जैसे कई शो मौजूद हैं. आज के दौर में सुपर डांसर और डांस दीवाने भी दर्शकों को एंटरटेन करने का काम कर रहे हैं.