scorecardresearch
 

दीपिका-कटरीना से बदला लेने के लिए शादी करना चाहते हैं करण जौहर!

'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने कहा कि वह बदले की वेडिंग प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शादी करेंगे ताकि वह उन में से किसी को भी सेरेमनी में ना बुलाएं, जिन्होंने उन्हें इनवाइट नहीं किया था. माना जा रहा है कि प्रोड्यूसर, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से नाराज है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ
दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ

करण जौहर भले ही खुद शादी ना करना चाहते हों, लेकिन बॉलीवुड के हर कपल की शादी की खबर उन्हें रहती है. करण जौहर यह भी बोल चुके हैं कि अगर उन्होंने कभी शादी की तो यह बदले के लिए होगी. करण ने अब सेलिब्रिटीज की प्राइवेट शादी और छोटी गेस्ट लिस्ट के बारे में बात की है.

दीपिका-कटरीना से नाराज हैं करण?

'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने कहा कि वह बदले की वेडिंग प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शादी करेंगे ताकि वह उन में से किसी को भी सेरेमनी में ना बुलाएं, जिन्होंने उन्हें इनवाइट नहीं किया था. हालांकि करण ने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का नाम नहीं लिया, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि प्रोड्यूसर दोनों एक्ट्रेसेज से नाराज है. 

दीपिका और कटरीना की शादी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर वेडिंग्स में से हैं. दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में इटली में शादी की थी. तो वहीं कटरीना ने 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी और दोनों ने मीडिया की नजरों से खुद को कोसों दूर रखा था. 

Advertisement

बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियां

करण को दोनों हो शादियों में नहीं बुलाया गया था. दीपिका की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. तो वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने कटरीना की शादी में शिरकत की थी. करण को 'बेटी' आलिया भट्ट की शादी में देखा गया था. उन्होंने आलिया की खुशी को शेयर किया था.

करण जौहर इन दिनों 'कॉफी विद करण 7' में नजर आ रहे हैं. उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर को देखा गया था. इसके अलावा शो में आमिर खान, करीना कपूर, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को देखा जा चुका है. 

अपने चैट शो के अलावा करण, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के हीरो-हीरोइन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं. फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आएंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement