बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण जौहर के लिए उनका 50वां बर्थडे काफी खास है. उनके 50वें बर्थडे को ग्रैंड स्केल पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास दिन करण जौहर ने अपने फैंस के लिए भी स्पेशल प्लानिंग कर रखी है. फिल्ममेकर अपने 50वें बर्थडे पर स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
करण की स्पेशल अनाउंसमेंट क्या?
इसकी जानकारी करण जौहर ने ट्वीट के जरिए दी. करण ने ट्ववीट कर फैंस को बताया कि वो कुछ बहुत खास ऐलान करने वाले हैं. करण जौहर ने लिखा- एक खास दिन. एक स्पेशल नोट. एक स्पेशल अनाउंसमेंट. बने रहिए. करण जौहर के इस ऐलान के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर यूजर्स करण की अनाउंसमेंट को लेकर कयास लगाने में बिजी हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि करण अपनी शादी को लेकर कुछ बताने वाले हैं. तो कईयों का अनुमान है कि करण जौहर मूवी पठान को लेकर कुछ अनाउंस करने वाले हैं.
Prithviraj: 600 पगड़ी, 50 हजार कॉस्टयूम, अक्षय कुमार की 300 करोड़ी फिल्म का डिजाइनर है ये शख्स
A special day. A special note. A special announcement.
— Karan Johar (@karanjohar) May 25, 2022
Stay tuned!
Shaadi kar lo.
— . (@CoffeexCigars) May 25, 2022
करण की अनाउंसमेंट पर लोगों के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा- पठान अनाउंस करो. दूसरे ने लिखा- शादी कर लो. यूजर ने करण से सवाल करते हुए कहा- आप शादी कर रहे हैं? लोगों का ये भी कहना है कि करण साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का टीजर रिलीज करने वाले हैं. एक शख्स ने करण को ट्रोल करते हुए लिखा- और कौन से स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हो? नेपो किंग.
aap shaadi kar rahe hain ?
— V M (@vineet_mishra) May 25, 2022
Aur kaunse star kids ko Launch Kar Rahe Ho ? Nepo_King 🤮
— Abhishek.S.Jagtap (@abhishekjagtap8) May 25, 2022
Are you quitting making movies???
— swanand kannur (@kannurswanand) May 25, 2022
That would be the best news
ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने करण जौहर की अनाउंसमेंट को ट्रोल करते हुए कहा कि कोई और गाना तो कॉपी नहीं कर लिया अब. इस ट्ववीट से यूजर का मतलब पाकिस्तानी गाने नाच पंजाबन विवाद से है. एक ट्रोलर ने लिखा- क्या करूंगा मैं जान कर ? देश के लिए कुछ किया हो तो बोलो..!
खैर, करण जौहर क्या ऐलान करने वाले हैं इसका पता फैंस को थोड़ी देर में चल ही जाएगा. करण जौहर ने तो अपने ट्वीट से लोगों को सस्पेंस में डाल दिया है. अब ये अनाउंसमेंट पर्सनल लाइफ को लेकर होती है या प्रोफेशनल चीजों पर, इसे जानने के लिए बस थोड़ी देर का इंतजार आपको और करना पड़ेगा.