scorecardresearch
 

Karan Johar Big announcement 50th birthday: करण जौहर करने जा रहे शादी? डायरेक्टर की पोस्ट के बाद होने लगी चर्चा

करण जौहर के बिग बर्थडे बैश में बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे शामिल होने वाले हैं. करण ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि वो कुछ बहुत खास ऐलान करने वाले हैं. करण जौहर के इस ऐलान के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स करण की अनाउंसमेंट को लेकर कयास लगाने में बिजी हो गए हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे करण
  • करण के बर्थडे पर होगी ग्रैंड पार्टी

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण जौहर के लिए उनका 50वां बर्थडे काफी खास है. उनके 50वें बर्थडे को ग्रैंड स्केल पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास दिन करण जौहर ने अपने फैंस के लिए भी स्पेशल प्लानिंग कर रखी है. फिल्ममेकर अपने 50वें बर्थडे पर स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

करण की स्पेशल अनाउंसमेंट क्या?

इसकी जानकारी करण जौहर ने ट्वीट के जरिए दी. करण ने ट्ववीट कर फैंस को बताया कि वो कुछ बहुत खास ऐलान करने वाले हैं. करण जौहर ने लिखा- एक खास दिन. एक स्पेशल नोट. एक स्पेशल अनाउंसमेंट. बने रहिए. करण जौहर के इस ऐलान के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर यूजर्स करण की अनाउंसमेंट को लेकर कयास लगाने में बिजी हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि करण अपनी शादी को लेकर कुछ बताने वाले हैं. तो कईयों का अनुमान है कि करण जौहर मूवी पठान को लेकर कुछ अनाउंस करने वाले हैं. 

Prithviraj: 600 पगड़ी, 50 हजार कॉस्टयूम, अक्षय कुमार की 300 करोड़ी फिल्म का डिजाइनर है ये शख्स
 

करण की अनाउंसमेंट पर लोगों के रिएक्शन

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- पठान अनाउंस करो. दूसरे ने लिखा- शादी कर लो. यूजर ने करण से सवाल करते हुए कहा- आप शादी कर रहे हैं? लोगों का ये भी कहना है कि करण साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का टीजर रिलीज करने वाले हैं. एक शख्स ने करण को ट्रोल करते हुए लिखा- और कौन से स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हो? नेपो किंग. 

ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने करण जौहर की अनाउंसमेंट को ट्रोल करते हुए कहा कि कोई और गाना तो कॉपी नहीं कर लिया अब. इस ट्ववीट से यूजर का मतलब पाकिस्तानी गाने नाच पंजाबन विवाद से है. एक ट्रोलर ने लिखा- क्या करूंगा मैं जान कर ? देश के लिए कुछ किया हो तो बोलो..!

Karan Johar Birthday: करीना के स्वीट हार्ट, आलिया के पिता, करण जौहर को एक्ट्रेस ने यूं कहा- हैप्पी बर्थडे

खैर, करण जौहर क्या ऐलान करने वाले हैं इसका पता फैंस को थोड़ी देर में चल ही जाएगा. करण जौहर ने तो अपने ट्वीट से लोगों को सस्पेंस में डाल दिया है. अब ये अनाउंसमेंट पर्सनल लाइफ को लेकर होती है या प्रोफेशनल चीजों पर, इसे जानने के लिए बस थोड़ी देर का इंतजार आपको और करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement