scorecardresearch
 

Kourtney Kardashian की शादी में खर्च हुए करोड़ों, खाना देखकर चकराए फैंस, इंटरनेट पर छिड़ी बहस

कॉर्टनी कर्दाशियां की वेडिंग बहुत ही ग्रैंड तरीके से हुई है. लेकिन फिर भी शादी में पास्ता इतनी कम क्वांटिटी में सर्व किया गया कि देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इसी पर सोशल मीडि‍या में जमकर बहस हो रही है.

Advertisement
X
कॉर्टनी कर्दाशियां और उनके हसबैंड
कॉर्टनी कर्दाशियां और उनके हसबैंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉर्टनी ने बॉयफ्रेंड संग की शादी
  • कॉर्टनी की वेडिंग में सर्व किया गया इतना कम पास्ता

किम कर्दाशियां की बहन कॉर्टनी कर्दाशियां ने इटली में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस बार्कर से ग्रैंड वेडिंग की है. उनकी शादी में किम कार्दाशियां और काइली जेनर ने खूब रंग जमाया. इतनी बड़ी वेडिंग में कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने भी शिरकत की, लेकिन फिर भी कॉर्टनी कर्दाशियां के बजाए उनकी शादी में सर्व किया गया पास्ता चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह भी बेहद मजेदार है आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों....

चर्चा में कॉर्टनी की शादी का पास्ता

कॉर्टनी कर्दाशियां की वेडिंग बहुत ही ग्रैंड तरीके से हुई है. लेकिन फिर भी शादी में पास्ता इतनी कम क्वांटिटी में सर्व किया गया कि देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. कॉर्टनी की बहन काइली जेनर ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शादी में सर्व किए गए पास्ता की फोटो पर शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वयरल हो गई. 

 

Dhaakad Box Office Collection Day 5: धाकड़ हुई ढेर! फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट, शॉकिंग है कलेक्शन 

Deepika Padukone को किया गाउन ने परेशान, छूटे पसीने, रेड कारपेट पर लड़खड़ाईं 

पास्ता की मात्रा देख नाराज हो रहे यूजर्स

लैविश वेडिंग में इतना कम पास्ता सर्व करने पर लोग हैरान हो रहे हैं. कई यूजर्स पास्ता की क्वांटिटी पर नाराजगी जाहर करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने पास्ता की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कॉर्टनी की वेडिंग में लोगों को इतना कम पास्ता सर्व किया गया है. अगर मैं वहां होता तो मैं विरोध करने लगता. 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा- कॉर्टनी कर्दाशियां की शादी में सर्व किए गए पास्ता का पोर्शन सबसे ज्यादा उदास करने वाला है. 

आइए जानते हैं यूजर्स और किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं....

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement