बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की डिबेट बीते कई दिनों से चल रही है. साउथ मूवीज की जबरदस्त सफलता ने बॉलीवुड को हाशिए पर ला खड़ा किया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है.
साउथ फिल्मों से कंपटीशन पर क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने साउथ फिल्मों को मिली जबरदस्त सफलता पर बोलते हुए कहा कि केजीएफ-चैप्टर 2, पुष्पा, RRR ने इंडियन फिल्मों का बार हाई किया है. इसने इंडस्ट्री को सिखाया है कि वो बड़ा लक्ष्य रखे. सभी भाषाओं की सक्सेसफुल फिल्में इंडियन सिनेमा को साथ मिलकर पुश करती हैं. करण जौहर बोले- हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. हमें पुष्पा, केजाएफ, आरआरआर पर गर्व है जिन्होंने शानदार बिजनेस किया.
पंचायत-2 का आखिरी एपिसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए
''इन फिल्मों ने भारतीय फिल्मों का स्टैंडर्ड हाई किया. हमारे स्टैंडर्ड काफी बड़े हो सकते हैं और हम काफी आगे बढ़ सकते हैं.'' साउथ फिल्मों की सक्सेस पर बोलते हुए हिंदी फिल्मों के फेलियर पर भी बातें हो रही हैं. इस पर करण जौहर ने कहा- हिंदी सिनेमा में गंगूबाई काठियावाड़ी ने सॉलिड बिजनेस किया है. भूल भुलैया 2 ने शानदार शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि मूवी जुग जुग जियो भी इस लिस्ट में शामिल रहे.''
करण जौहर ने बताई सिनेमा की ताकत
''हम चाहते हैं कि सभी भाषाएं अच्छा काम करें. पंजाबी, मराठी फिल्मों ने भी हाल ही में अच्छा काम किया है. हम नहीं चाहते भाषाओं को एक दूसरे से कंपेयर किया जाए. हमें इंडियन सिनेमा पर गर्व है. हम यही चाहते हैं कि हमारा सिनेमा आगे बढ़े. ग्लोबल मैप पर एंटरटेन करे.'' करण जौहर ने कहा कि साउथ और हिंदी फिल्मों के बीच कोई कंपटीशन नहीं है. सालों पहले उन्होंने बाहुबली प्रेजेंट की थी. उन्हें सिनेमा की पावर में विश्वास है. एक ही इंडस्ट्री में कैसे कंपटीशन हो सकता है.
करण जौहर से पहले अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सेलेब्स का साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर रिएक्शन आया था. वैसे भूल भुलैया 2 ने बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर सभी की बोलती बंद कर दी है. उम्मीद है हिंदी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कमाई यूं ही जारी रहे.