Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. कार्तिक आर्यन की मूवी ने एक बार फिर से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया है. काफी समय बाद साउथ फिल्मों से इतर किसी हिंदी मूवी ने अपना दमखम दिखाया है.
भूल भुलैया 2 ने कितने कमाए?
भूल भुलैया 2 ने 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. फिल्म का पहला वीकेंड रॉकिंग रहा है. मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भूल भुलैया 2 ने तीन दिन में भारतीय बाजार में 55.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. जहां हिंदी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन 20 करोड़ में सिमट रहा है, वहीं भूल भुलैया 2 की उम्दा कमाई ने हिंदी सिनेमा को बूस्ट करने में बड़ा योगदान दिया है.
#BhoolBhulaiyaa2 infuses oxygen in the lungs of an ailing industry... A ₹ 55 cr+ *weekend* at a time when *most* #Hindi films are ending up below ₹ 20 cr *lifetime* is a MASSIVE ACHIEVEMENT... Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr. Total: ₹ 55.96 cr. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/LlIcwH0tUh
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2022
भूल भुलैया 2 की दमदार कमाई
पहले दिन 14.11 करोड़ के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. शनिवार को भूल भुलैया 2 ने 18.34 करोड़ कमाए. रविवार को मूवी का कलेक्शन और बढ़ा और तीसरे दिन फिल्म में 23.51 करोड़ कमाए. भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. फर्स्ट डे से लेकर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन तक, भूल भुलैया 2 ने कार्तिक के करियर को नई रफ्तार दे दी है. इससे पहले कार्तिक की किसी फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में इतना उम्दा परफॉर्म नहीं किया.
KARTIK AARYAN'S BIGGEST WEEKEND... #KartikAaryan versus #KartikAaryan... *Opening Weekend* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2022
⭐ 2022: #BhoolBhulaiyaa2 ₹ 55.96 cr
⭐ 2019: #PatiPatniAurWoh ₹ 35.94 cr
⭐ 2019: #LukaChuppi ₹ 32.13 cr
⭐ 2020: #LoveAajKal ₹ 28.51 cr
⭐ 2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 26.57 cr pic.twitter.com/0Rz3hC9JJT
धाकड़ की नहीं चली
फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म को कंगना रनौत की धाकड़ के टक्कर मिली थी. लेकिन कंगना की ये फिल्म कही गुम ही हो गई है. कार्तिक की भूल भुलैया में धाकड़ खो गई है. धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म को क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. वहीं भूल भुलैया 2 की सभी ने तारीफ ही की.
Palak Tiwari की रैंप वॉक को लोगों ने बताया डरावना, बोले- आप बिजली ही गिराओ, ये मत करो....
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव लीड रोल में नजर आए. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. लोगों को कार्तिक की ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है ये इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से पता चलता है.
तो आप बताएं आपको कैसी लगी ये फिल्म?