करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री को उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, अपने बिजी शेड्यूल के बीच चिल करना जानती हैं. करीना और मलाइका अपने प्रोजेक्ट्स के बीच पार्टी करना और दोस्तों के साथ समय बिताने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. अब करीना और मलाइका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर बेहतरीन समय बिताया है.
मनीष के साथ करीना-मलाइका की पार्टी
बुधवार को मनीष मल्होत्रा के घर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और अमृता अरोड़ा लंच के लिए गए थे. ऐसे में मनीष ने अपने बिताए खुशनुमा पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोस्तों के साथ फोटो शेयर करते हुए मनीष ने लिखा कि उनकी दोपहर परफेक्ट थी.
कपड़ों के लिए जज होने पर बोलीं Malaika Arora, 'कैसे कपड़े पहनने हैं ये ज्ञान देना बंद करें'
फोटोज की बात करें तो इनमें सभी सेलेब्स पोज देते नजर आ रहे हैं. करीना कपूर ने ब्लैक टी-शर्ट को ब्लैक लेदर पैंट्स के साथ पहना हुआ है. मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक ट्रैक सूट पहना है और करीना संग ट्विन कर रहे हैं. मनीष मल्होत्रा भी ग्रे और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. मलाइका की बहन अमृता ने फ्लोरल ड्रेस पर मस्टर्ड कलर का ब्लेजर पहना है तो वहीं कारन जौहर ब्राउन कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर
इस गेट-टुगेदर में करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर शामिल नहीं हो पाईं. ऐसे में करीना ने फोटो को शेयर करके लिखा कि वह बहन को मिस कर रही हैं. करीना कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में उनके हीरो आमिर खान होंगे. ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.