scorecardresearch
 

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने खरीदी कीमती ऑडी कार, 1.58 करोड़ है कीमत

धर्मा प्रोडक्शन्स के ओनर करण जौहर ने हाल ही में फैंस को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने नई कार खरीद ली है. एक्टर ने ऑडी का एक महंगा मॉडल खरीदा है. ऑडी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिए करण और उनकी नई कार के साथ एक फोटो भी शेयर की है जो अब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
करण जौहर  (फोटो साभार- @audiin)
करण जौहर (फोटो साभार- @audiin)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर ने खरीदी 1.58 करोड़ की कार
  • ऑडी के मॉडल संग सामने आई करण की तस्वीर
  • बीबी ओटीटी होस्ट करते नजर आएंगे करण

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इनदिनों बिग बॉस 15 ओटीटी को होस्ट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पिछले ढाई दशक से इंडस्ट्री में बने हुए हैं और इंडस्ट्री में एक रुतबा रखते हैं. सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शन्स के ओनर करण जौहर ने हाल ही में फैंस को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने नई कार खरीद ली है. एक्टर ने ऑडी का एक महंगा मॉडल खरीदा है. ऑडी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिए करण और उनकी नई कार के साथ एक फोटो भी शेयर की है जो अब वायरल हो रही है.  

करण जौहर ने खरीदी कीमती ऑडी कार

ऑडी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें करण जौहर अपनी नई कार ऑडी A8 L के साथ खड़े हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. करण की कार भी उनके हाई स्टेटस को मैच करती नजर आ रही है. इस गाड़ी की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है. करण ने सिल्वर कलर की कार खरीदी है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- जब एवॉल्युशन की मुलाकात परफॉर्मेंस से हो जाए. ऑडी एक्सपीरियंस से रूबरू होने के लिए @karanjohar आपका स्वागत है. #AudiA8L. करण जौहर के साथ तस्वीर में ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों भी नजर आ रहे हैं. कई सारे फैंस इस दौरान करण जौहर को बधाई दे रहे हैं.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Audi India (@audiin)

पिछले महीने रणवीर ने भी ली थी महंगी कार

Advertisement

बता दें कि करण जौहर के पास पहले से महंगी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में ये एक और बेहद बेशकीमती कार ऐड हो गई है. इसके अलावा करण के पास मर्सिडीज की Maybach S500, जेगुआर XJL और BMW 570D जैसी कीमती कारें हैं. करण जौहर के अलावा पिछले महीने रणवीर सिंह ने भी Mercedes Maybach GLS 600 कार खरीदी थी. इस कार की कीमत 2.43 करोड़ थी. 

बिग बॉस OTT होगा बोल्ड एंड बिंदास, कंटेस्टेंट नेहा भसीन की ये तस्वीरें हैं सबूत

डायरेक्शन की तरफ वापस लौटे करण जौहर

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते नजर आएंगे. वूट पर ये शो 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. बाद में इसे कलर्स पर बिग बॉस 15 के नाम से ऑन एयर किया जाएगा और फिर करण जौहर की जगह सलमान खान होस्ट हो जाएंगे. सलमान खान 15 सितंबर से होस्ट की कमान संभाल सकते हैं तब तक के लिए करण जौहर पर ही ये दारोमदार होगा. फिल्म्स की बात करें तो करण जौहर डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार होंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement