बॉलीवुड के मोस्ट फेमस फिल्ममेकर करण जौहर को कई दफा उनकी सेक्सुअलिटी पर ट्रोल किया जा चुका है. लेकिन करण को हेटर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. कई दफा तो करण ने खुद उनका मजाक बनाने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है.
ट्रोलिंग पर क्या बोले करण जौहर?
Janice Sequeira को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने ट्रोलिंग पर बात की. यहां करण जौहर ने बताया कि सोशल मीडिया आपको लोगों से जुड़ने का मौका देता है. अगर उनकी कोई फिल्म रिलीज हो रही है तो वे सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं. ये उन्हें डिफाइन करता है. करण ने कहा कि उनकी बेहिसाब ट्रोलिंग होती है लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ट्रोल्स से निपटने के लिए ये फॉर्मूला अपनाते हैं करण
करण कहते हैं- मैंने निगेटिविटी के बारे में चिंता करनी छोड़ दी है. मेरा फोकस बस प्यार पर है. मैं कमेंट सेक्शन को स्कैन करता हूं. मैं उसी जगह देखता हूं जहां लोगों ने प्यार लुटाया होता है. मेरी सेक्सुअलिटी पर कमेंट करना, जो वो मानते हैं मैं हू उसपर बोलना. मैं मई में 50 साल का हो जाऊंगा और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं. ट्रोल्स से निपटने के अपने फंडे पर बोलते हुए करण जौहर ने कहा- मैं ट्रोल्स को इंडायरेक्ट मैसेज करता हूं.
करण कहते हैं- ''मुझसे प्यार करो या नफरत करो लेकिन भगवान के लिए मेरे प्रति उदासीन मत बनो क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जो मुझे मार सकती है. उदासीनता (Indifferent) एक ऐसी चीज है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता.'' करण जौहर को फैंस उनके खुशमिजाज नेचर और हैप्पी वाइब्स के लिए पसंद करते हैं.
करण को सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस जैसी कई चीजों पर ट्रोल किया जाता है. लेकिन जिस तरह से करण हेटर्स को नजरअंदाज कर लाइफ में खुश रहते हैं वो काबिलेतारीफ है.