दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने साल 2019 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था. इस समय करण क्राइम कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं. लॉकडाउन में यह स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे. साथ ही फिल्मों के चुनाव पर भी ध्यान दे रहे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण देओल ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने आत्मविश्वास को दोबारा पाया. दरअसल, करण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, जिसके बाद वह पूरी तरह टूट गए थे. इसके अलावा सनी देओल ने फिल्म की रिलीज के बाद करण से क्या कहा, इसके बारे में भी एक्टर ने बताया.
करण ने कही यह बात
करण ने कहा, "मेरी डेब्यू फिल्म के बाद, मैं अपने ऊपर निर्भर हो गया. मैं खुद से सभी निर्णय ले रहा था. पापा ने कहा कि तुम खुद में सक्षम हो, अपनी चीजों का चुनाव खुद करो, अपनी गलतियों से सीखो. यही एक तरीका है. खासकर फिल्म की परफॉर्मेंस देखने के बाद तो अपने निर्णय खुद लो. फिर लॉकडाउन हो गया और हम सभी घर में कैद हो गए."
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में करण ने कहा, "मैंने अपने स्कूल के दिनों के दौरान के कई एक्टिंग वीडियोज देखे. उन्हें देखकर मेरे अंदर आत्मविश्वास आया. मैंने लॉकडाउन पीरियड में खुद का रीचार्ज किया और पॉजिटिव माइंड स्पेस में आया."
हेमा मालिनी की फिल्मों पर सनी देओल के बेटे ने किया कमेंट, कही ये बात
बता दें कि निर्देशनक अनिल शर्मा देओल्स को सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वापस लाने को तैयार हैं. वह जल्द ही फिल्म 'अपने' के सीक्वल को बनाएंगे. इस बार फिल्म में करण देओल भी नजर आएंगे. स्टोरीलाइन में करण का रोल किस तरह से फिट बैठता है, यह देखना दिलचस्प होगा. सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के रोल उसी तरह नजर आएंगे. करण देओल ने हाल ही में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की है. फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी.