पोर्न फिल्में बनाने और मोबाइल ऐप्स पर उनकी लाइव स्ट्रीमिंग करने के मामले में घिरे बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई कोर्ट ने कुंद्रा की पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया है. अब कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
उन पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अश्लील सामग्री बनाने और बेचने का मामला दर्ज किया गया था.
कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 (अश्लील सामग्री की बिक्री), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धारा 67, 67 ए के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने कोर्ट के सामने कुंद्रा और अन्य आरोपी रयान थोरपे की सात दिनों की कस्टडी की मांग की थी. कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 20 जुलाई को उनके दफ्तरों और उनके आवास पर भी तलाशी ली थी.
उनके दफ्तर की तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन सैन बॉक्स बरामद किए, जिनमें 24 हार्डडिस्क थीं और सबमें 4 हार्डडिस्क वाले आठ सर्वर थे. इन हार्डडिस्क्स का एक्सपर्ट एनालिसिस कर रहे हैं. साथ ही पुलिस को अब तक कुल 51 वीडियो मिल चुके हैं, जोकि अश्लील हैं.
इसके अलावा, पुलिस ने कुंद्रा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. इसमें पुलिस को केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रदीप बख्शी के साथ कई चैट्स मिली थीं.