scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तलाक के बाद किरण संग 'लाल सिंह चड्ढा' शूट पर आमिर, टेबल टेनिस खेलते आए नजर

आमिर खान, किरण राव
  • 1/9


आमिर खान इन दिनों लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं. पूरे क्रू को फिल्म की शूटिंग के लिए उसी इलाके में ठहराया गया है और ये ही वजह है कि उन्हें एक साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिल गया है.  
 

आमिर खान
  • 2/9

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लाल सिंह चड्ढा की यूनिट ने हाल ही में अपने लिए टेबल टेनिस टूर्नामेंट की व्यवस्था की थी और आमिर सर से लेकर सेट पर बच्चों तक, पूरी टीम ने इसमें हिस्सा लिया. यह एक बहुत ही मजेदार प्रतियोगिता थी."

आमिर संग किरण
  • 3/9

हाल ही में, हमने आमिर खान और किरण राव की एक झलक उनकी फिल्म के सेट पर लद्दाखी पोशाक पहने हुए भी देखी थी. जब उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से क्षेत्र का लोक नृत्य सीखा था और यह स्पष्ट है कि लाल सिंह चड्ढा की यूनिट शूटिंग के दौरान शानदार वक्त बिता रही है.

Advertisement
टेबल टेनिस खेलते आमिर-किरण
  • 4/9

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे आमिर खान और किरण राव भी गेम का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. दोनों टेबल टेनिस कोर्ट में आमने-सामने हैं और प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. 

किरण और आजाद संग आमिर
  • 5/9

फोटोज में आमिर और किरण के बेटे आजाद राव खान को भी देखा जा सकता है. वे भी इस समय लद्दाख में हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

लाल सिंह चड्ढा की टीम संग आमिर खान
  • 6/9

सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जाने वाली, लाल सिंह चड्ढा आमिर-करीना की बहुचर्चित जोड़ी 3 इडियट्स के बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. फिल्म में साउथ सेंसेशन नागा चैतन्य भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिनके प्रशंसक अब उन्हें आमिर खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखने के लिए उत्सुक हैं.
 

आमिर और किरण
  • 7/9

यह फिल्म सबसे लोकप्रिय और पुरस्कार विजेता हॉलीवुड फिल्मों में से एक फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है. इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली आमिर खान अभिनीत यह फिल्म निश्चित रूप से एक सिनेमाई ट्रीट होगी.

किरण और आजाद संग आमिर
  • 8/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आमिर खान और किरण राव अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. मगर दोनों अपने बेटे आजाद राव खान की परवरिश साथ मिलकर करते रहेंगे. साथ ही दोनों अपने एनजीओ को भी साथ मिलकर चलाएंगे.
 

किरण और आमिर
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @_kiranraokhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement