scorecardresearch
 

'ज्विगाटो' ने बदली कपिल की जिंदगी, कॉमेडियन ने बचाई थी डिलीवरी बॉय की नौकरी

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय को लेकर एक किस्सा शेयर किया है. कपिल बताते हैं कि एक दिन उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने केक ऑर्डर किया था. डिलीवरी बॉय जब कपिल शर्मा के घर पहुंचा, तो केक खराब हो चुका था. ये जानने के बाद कपिल ने जो किया, वो जानकर हर किसी का दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 'ज्विगाटो' के ट्रेलर ने हर किसी को इमोशनल कर दिया. अब तक जो कपिल शर्मा मस्ती-मजाक के लिए मशहूर थे, उन्हें गंभीर रोल में देखकर सब सरप्राइज रहे गए. फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय का रोल अदा करते दिखेंगे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की. ये भी बताया कि कैसे उन्होंने एक बार डिलीवरी बॉय की जॉब बचाई थी. 

कपिल ने बचाई थी डिलीवरी बॉय की जॉब 
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय को लेकर एक किस्सा शेयर किया. कपिल बताते हैं कि एक दिन उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने केक ऑर्डर किया था. डिलीवरी बॉय जब कपिल शर्मा के घर पहुंचा, तो केक खराब हो चुका था. केक की बिगड़ी कंडीशन देखकर डिलीवरी बॉय ने कपिल की वाइफ गिन्नी से कहा कि केक खराब हो गया. वो नया केक मंगा लें. जब कपिल को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने डिलीवरी बॉय को रोकने के लिए कहा. 

इससे पहले डिलीवरी बॉय अपना ऑर्डर वापस लेकर जाता कपिल ने वही खराब केक रख लिया. कपिल शर्मा ने उस वक्त केक के डिजाइन या कंडीशन की परवाह नहीं की, बल्कि उन्होंने डिलीवरी बॉय की जॉब के बारे में सोचा. कपिल ने खराब केक रखकर डिलीवरी बॉय को बॉस की डांट खाने से बचा लिया. शायद अगर कपिल शर्मा की शिकायत जाती है, तो डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाला जा सकता था. ये तब की बात है, जब कपिल 'ज्विगाटो' की शूटिंग शुरू कर चुके थे. 

Advertisement

'ज्विगाटो' के जरिए जी डिलीवरी बॉय की जिंदगी
नंदिता दास ने कपिल शर्मा को कॉमेडियन से एक्टर बनने का मौका दिया. 'ज्विगाटो' में कपिल एक डिलीवरी बॉय की जिंदगी जीते दिखेंगे. इस पर बात करते हुए कपिल ने कहा कि फिल्म के दौरान उन्होंने सीखा कि डिलीवरी एजेंट हर दिन किन मुश्किलों से गुजरते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में आम लोगों की कहानी पर बनी फिल्मों को अकसर नजरअंदाज कर दिया जाता है. पर इस फिल्म से हर कोई खुद को रिलेट कर पाएगा. 

'ज्विगाटो' के ट्रेलर ने हर ओर फिल्म को लेकर भाकौल बना दिया. 17 मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है. देखते हैं कि 'ज्विगाटो' रिलीज के बाद क्या कमाल करती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement