Kannappa Trailer: अक्षय कुमार, प्रभास, विष्णु मांचू और मोहनलाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कन्नप्पा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कन्नप्पा फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. 'कन्नप्पा' भगवान शिव के महान भक्त की कहानी पर आधारित है.
अक्षय कुमार और प्रभास की दमदार एंट्री
फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में देखा गया है. जो उनकी फिल्म 'ओएमजी 2' वाली यादों को ताजा कर रही है. वहीं प्रभास का एक्शन अवतार काफी प्रभावी नजर आ रहा है. इसके अलावा फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल का खास कैमियों भी नजर आ रहा है.
ट्रेलर को पंसद कर रहे फैंस
ट्रेलर में दिखाया गया है कि शिवलिंग को कई लोग चुराने की कोशिश करते हैं, लेकिन 'तिन्नाडु' यानी विष्णु मांचू इसकी रक्षा करता है. तिन्नाडु उन लोगों को मार देता है जो शिवलिंग चुराने आते हैं और वह वहां के लोगों की रक्षा भी करता है. हालांकि वो भगवान में विश्वास नहीं रखता, उसके लिए शिवलिंग बस एक पत्थर है. तब भगवान शिव (अक्षय कुमार) तिन्नाडु को भक्ति की राह पर लाने के लिए रूद्र यानी प्रभास को भेजते हैं.
फिल्म का ट्रेलर भक्ति के इमोशन से भरा हुआ है. एक्शन भी काफी दमदार है और विजुअल्स शानदार नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. देखना होगा फिल्म क्या कमाल कर पाती है.