एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद से ही अनुराग कश्यप कंगना रनौत के निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में कंगना ने कई सिलसिलेवार ट्वीट्स किए हैं जिसमें उन्होंने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो पायल घोष के साथ हुआ वो उनके साथ भी हो चुका है.
जहां तक मैं जानती हूं अनुराग ने खुद कबूला है कि वे किसी एक रिलेशनशिप में नहीं रह सकते हैं जबकि वे कई लोगों के साथ शादी कर चुके थे. अनुराग ने जो पायल के साथ किया वो बॉलीवुड में कॉमन प्रैक्टिस है. आउटसाइडर लड़कियों को सेक्स वर्कर की तरह ट्रीट करना, बॉलीवुड के लोगों के लिए काफी नैचुरल होता है.
अनुराग काफी हद तक वो करने में सक्षम हैं जैसा पायल कह रही हैं. उन्होंने अपने सभी पार्टनर्स को चीट किया है. खुद कहा है कि वे एक रिलेशनशिप में नहीं रह सकते हैं. फैंटम कंपनी में कई लोग ऐसे थे जिन पर मीटू के आरोप थे. मैंने उस समय भी उन विक्टिम के साथ दिया था लेकिन लिबरल्स ने मेरे खिलाफ कैंपेन चलाना शुरू कर दिया था.
जो भी पायल घोष कह रही हैं कई बड़े सितारो ने मेरे साथ भी ऐसा किया है. अचानक अपनी वैन को लॉक करने के बाद या कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद अपने जेनाइटल दिखा देना, किसी पार्टी में डांस फ्लोर पर किस करने की कोशिश करना या काम के लिए अपॉइंटमेंट देना और आपके साथ जबरदस्ती की कोशिश करना.
बॉलीवुड इस तरह के यौन शिकारियों से से भरा पड़ा है जिनकी फेक शादियां होती हैं और वे उम्मीद करते हैं कि कोई नई लड़की आकर उन्हें रोज खुश करे. वे ऐसा ही यंग लड़कों के साथ भी करते हैं. मैंने अपना स्कोर अपने हिसाब से सेटल किया है और इसलिए मुझे मीटू की जरूरत नहीं है लेकिन कई लड़कियों को इसकी जरूरत है.
वही अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर पायल घोष के आरोपों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.