नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने जा रही हैं. अपने करियर में कई पावरफुल किरदार निभा चुकीं काजोल ने इससे पहले कभी स्क्रीन पर कॉप का किरदार नहीं निभाया है. इस रोल के लिए काजोल ने बिल्कुल अलग तरीके से खुद को तैयार किया. अब काजोल ने एक ऐसा सीक्रेट शेयर किया है जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं बताया.
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में काजोल ने बताया कि वो अपनी तीसरी फिल्म के बाद एक्टिंग छोड़ देना चाहती थीं. सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें डटे रहने के लिए मोटिवेट किया.
जब एक्टिंग से थक गई थीं काजोल
काजोल ने बताया कि वो एक्टिंग से ऊब गई थीं, थकने लगी थीं और शाहरुख ने उन्हें टिके रहने को कहा था. अपने करियर की शुरुआत के किस्से बताते हुए काजोल ने कहा, 'तो बहुत पहले मैंने एक फिल्म की थी जिसका नाम 'उधार की जिंदगी' था. वो शायद मेरी तीसरी फिल्म थी. मैं बहुत नई थी. उस समय मैं कोई 17 या 18 साल की थी. और मुझे याद है कि मैंने बस वो फिल्म खत्म ही की थी. मुझे याद है, उससे पहले शाहरुख ने कहा था कि तुम्हें एक्टिंग करना सीखना पड़ेगा. मुझे लगा, ये क्या बकवास है? आप कैमरे के सामने खड़े होते हैं और 24-7 पूरी मेहनत करते हैं. (शाहरुख की बात सुनकर) मुझे लगा ये क्या बात हुई? ये तो मेरा मेंटल अब्यूज हो गया. वो बात क्या कर रहे हैं? मैं तो बेहतरीन काम कर रही हूं.'
18 की उम्र में काजोल को हुआ बर्न आउट
काजोल ने आगे बताया, 'लेकिन मैंने ये फिल्म की 'उधार की जिंदगी'. मैं ये फिल्म खत्म कर रही थी और मैंने उस वक्त पलटकर अपनी मां से कहा- 'मां, हो गया मेरा'. मैं बर्न आउट हो चुकी हूं. साढ़े 18 साल की मासूम उम्र में, मैं खत्म हो चुकी हूं. मैं मूव नहीं कर पा रही हूं, मैं रो नहीं पा रही हूं. मैं और ग्लिसरीन नहीं लगा सकती. मुझसे नहीं होगा. मैं ये फिल्में और नहीं कर सकती. मैं वो चार सीन, दो गाने वाली फिल्में करना चाहती हूं.'
काजोल ने बताया कि उन्होंने इसी तरह की 4 फिल्में साइन भी कर लीं. उन्होंने बताया, 'तो इनमें से ही 'गुंडाराज', 'हलचल' और ऐसी सारी फिल्में आईं. तो हां फिर मैंने सीखा कि एक्टिंग कैसे करते हैं. उसके बाद मैंने एक्टिंग की टेक्नीक सीखी.'
काजोल की अगली फिल्म 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी हैं, जिनका फिल्म में डबल रोल है. पॉपुलर टीवी एक्टर शाहीर शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.