scorecardresearch
 

Kabir Bedi Birthday: 70 की उम्र में की चौथी शादी, उम्र में बेटी से छोटी पत्नी, विवादित है कबीर बेदी की लव लाइफ

कबीर बेदी का नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है. उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. लेकिन फैंस को शॉक्ड उस वक्त सबसे ज्यादा लगा था जब कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी गर्लफ्रेंड से चौथी शादी रचाई थी. एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लव लाइफ.

Advertisement
X
कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी के साथ
कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी के साथ

Kabir Bedi Birthday: कबीर बेदी इंडियन सिनेमा के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी काफी काम किया है. वे शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. कबीर बेदी आज अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर में एक सिख परिवार में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबीर बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने चार शादियां की हैं. आज कबीर बेदी के बर्थडे पर उनकी लव लाइफ के बारे में अहम बातें बताते हैं. 

खास है कबीर बेदी की लव लाइफ

कबीर बेदी का नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है. उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. लेकिन फैंस को शॉक्ड उस वक्त सबसे ज्यादा लगा था जब कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी गर्लफ्रेंड से चौथी शादी रचाई थी. 

जी हां, आपने सही सुना. कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. कबीर बेदी की कंट्रोवर्शियल मैरिड लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी साल 1969 में ओडिशी डांसर प्रोतिमा से की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे थे पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ. लेकिन फिर कबीर बेदी की नजदीकियां परवीन बॉबी से बढ़ने लगीं. ऐसे में कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते में दूरियां आ गईं. फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कबीर बेदी से अलग होने के कुछ समय बाद प्रोतिमा का निधन हो गया. 

Advertisement

दूसरी पत्नी से भी लिया तलाक

परवीन बॉबी की वजह से कबीर बेदी की पहली शादी में दरार तो जरूर आई थी, लेकिन एक्ट्रेस के साथ भी कबीर बेदी का रिश्ता लंबे समय तक चल नही पाया था. इसके बाद कबीर बेदी की जिंदगी में ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस की एंट्री हुई. दोनों ने शादी रचा ली. लेकिन दोनों की शादी भी नहीं चल पाई और फिर कबीर बेदी ने दूसरी पत्नी से भी तलाक ले लिया. 

लेकिन कबीर बेदी को पार्टनर की तलाश थी. दूसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने 1990 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से तीसरी शादी रचाई. लेकिन शादी के 15 सालों बाद दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

 

70 की उम्र में की चौथी शादी

लेकिन शादी का सिलसिला यहीं तक नहीं थमा...तीसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से चौथी शादी रचाई. परवीन दोसांज के साथ कबीर बेदी करीब दस साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया. 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

आपको जानकर हैरानी होगी कि कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दोसांज उनकी बेटी पूजा बेदी से करीब 3-4 साल छोटी हैं. बेटी से छोटी उम्र की लड़की से शादी रचाने पर पूजा बेदी अपने पिता से काफी नाराज भी हुई थीं. लेकिन कहते हैं ना प्यार में उम्र मायने नहीं रखती. कबीर बेदी ने अपने दिल की सुनी और अब अपनी चौथी पत्नी के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement