scorecardresearch
 

'आमिर खान का बेटा ना होता तो नहीं मिलती फिल्म...' जुनैद की ईमानदारी ने जीता लोगों का दिल

पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में बाहरी बनाम नेपो-किड्स की बहस चलती रही है. इसके लिए कई बार उन एक्टर्स को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया है जो इंडस्ट्री में पहले से एक्टिव परिवारों से आते हैं. मगर अब जुनैद ने अपने अनुभव की बात करते हुए ये माना है कि अगर वो आमिर खान के बेटे नहीं होते, तो शायद उन्हें मौका नहीं मिलता.

Advertisement
X
आमिर खान, जुनैद खान
आमिर खान, जुनैद खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग डेब्यू किया है. फिल्म को तो क्रिटिक्स से बहुत मिक्स रिव्यू मिले मगर जुनैद के काम की तारीफ हुई. अब जुनैद ने उस टॉपिक पर बात की है जो पिछले कई सालों से इंडस्ट्री के कई बड़े विवादों की जड़ रहा है- नेपोटिज्म. 

पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में बाहरी बनाम नेपो-किड्स की बहस चलती रही है. इसके लिए कई बार उन एक्टर्स को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया है जो इंडस्ट्री में पहले से एक्टिव परिवारों से आते हैं. मगर अब जुनैद ने अपने अनुभव की बात करते हुए ये माना है कि अगर वो आमिर खान के बेटे नहीं होते, तो शायद उन्हें मौका नहीं मिलता. उन्होंने ये भी बताया कि ऑडिशन देने के बावजूद उन्हें अपने पिता की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा में काम क्यों नहीं मिला. 

'लाल सिंह चड्ढा' में जुनैद को क्यों नहीं मिला रोल 
एनडीटीवी के एक इवेंट में जुनैद ने बताया कि उन्होंने 'महाराज' से पहले भी कुछ ऑडिशन दिए थे मगर उनमें वो कामयाब नहीं हुए. हालांकि, 'महाराज' में उनका ऑडिशन आमिर को पसंद आया था फिर भी उन्हें कास्ट न करने के पीछे एक बड़ी वजह थी. जुनैद ने कहा, 'जब मैंने टेस्ट किया था तब पापा को काफी पसंद आया था. पर उस फिल्म का बजट इस तरह का था जहां आप नए एक्टर के साथ वो फिल्म नहीं बना पाओगे. इसलिए मुझे नहीं मौका मिला वो फिल्म करने का.' 

Advertisement

इसके बाद आगे बात करते हुए जुनैद ने कहा, 'लेकिन मैं ये स्वीकार करना चाहता हूं कि अगर मैं आमिर खान का बेटा नहीं होता, तो शायद मुझे 'महाराज' नहीं मिलती.' जुनैद की इस ईमानदारी पर, इवेंट में मौजूद ऑडियंस ने खूब तालियां बजाईं. 

जुनैद ने बताया था घर पर कौन है उनका सबसे बड़ा क्रिटिक
कुछ समय पहले आजतक से बात करते हुए जुनैद ने बताया था कि घर पर कौन उनका सबसे बड़ा क्रिटिक है. जुनैद ने कहा, 'हम घर पर फिल्मों के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं. लेकिन मुझे ये पता है कि आयरा, मेरी बहन मुझे हर तरह से सपोर्ट करती है. मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि मैं बहुत सपोर्टिव परिवार से आती हूं. और वो जो जैसा है उसे वैसा ही कहने में हिचकिचाते नहीं हैं. मेरे पापा (आमिर खान) भी कहते हैं कि देखो मुझे ऐसा लगता है, लेकिन तुम वो करो जो तुम्हें ठीक लगता है. यही मां के साथ भी है. तो हां, मैं समझता हूं कि सभी बहुत सपोर्टिव हैं और अपनी आलोचना से मुझे प्रोत्साहित करते हैं. तो उस तरह से मैं बहुत खुद को खुशकिस्मत समझता हूं.' 

जुनैद अब जल्द ही जाह्नवी कपूर की छोटी बहन, खुशी कपूर के साथ फिल्म में नजर आएंगे. फैंटम स्टूडियोज ने हाल ही में अनाउंस किया है कि जुनैद और खुशी के साथ वो अगले साल फरवरी में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement