scorecardresearch
 

महिलाएं पैंट्स पहनकर अपना रही हैं 'मैन पॉवर', क्यों बोलीं जया बच्चन?

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर आए दिन उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन अपना नजरिया रखती हैं. इस बार जया ने पूछा कि क्यों आजकल इंडियन वूमेन्स ज्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहनने लगी हैं? जया के मुताबिक ऐसा करने से वो अपनी पॉवर को खो दे रही हैं.

Advertisement
X
जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन
जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन

इन दिनों नव्या नवेली नंदा का 'व्हॉट द हेल नव्या' पॉडकास्ट जबरदस्त हिट हो रहा है. मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन नव्या के साथ बातचीत में कई खुलासे कर रही हैं. नव्या, श्वेता और जया, तीनों ही महिलाओं द्वारा फेस की जाने वाली तकलीफों और स्ट्रगल्स पर अपनी राय रखती हैं. इसी कॉन्वर्जेशन के दौरान जया ने पूछा ऐसा क्यों है कि आजकल इंडियन वूमेन्स ज्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहनने लगी हैं? जया ने ये भी प्वाइंट आउट किया कि कैसे ये महिलाओं से उनकी खुद की पॉवर को छीन रहा है. 

इंडियन कपड़ों से मिलता है 'वूमेन पॉवर'
पॉडकास्ट में जया ने श्वेता और नव्या दोनों से एक सवाल पूछा कि क्यों महिलाएं आजकल वेस्टर्न कपड़े ज्यादा पहनने लगी हैं? इस पर श्वेता जो जवाब के साथ तैयार बैठी थीं, उन्होंने तुरंत कहा- अपनी हरकतों को आसान करने के लिए. आज की तारीख में कई महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं हैं. वो बाहर जाती हैं, जॉब करती हैं. ये बहुत आसान है कि आप पैंट और टीशर्ट पहनों, बजाए इसके कि आप साड़ी पहनों. आपको काम करने में आसानी होती है.  

जया बच्चन ने बेटी श्वेता की इस बात से असहमति जताई. जया के मुताबिक पैंट्स पहनने से आप 'मैन पॉवर' को अपना लेते हो और अपनी 'वुमेन पॉवर' को भूल जाते हो. जया ने कहा- मैं ये नहीं कहती कि हर वक्त साड़ी पहनना ही ऑप्शन है. पर महिलाओं के लिए ऐसे कपड़े होने चाहिए जो सिर्फ उन्हीं के लिए डिजाइन हो, जो उनकी पॉवर को दिखाए.

Advertisement

औरतों को डेडिकेटेड हो कपड़ें

जया ने कहा कि- मैं मानती हूं कि हमने अनजाने ही मैन पॉवर को एक्सेप्ट कर लिया है. मैं एक औरत को... एक औरत की ही पॉवर को अपनाते देखना चाहती हूं. मैं नहीं कह रही कि जाओ साड़ी पहनो या औरतों को सिर्फ साड़ी ही पहनना चाहिए और भी ऑप्शन्स हैं. ये सिर्फ एक एग्जाम्पल है. पश्चिमी सभ्यता की महिलाएं भी पहले ड्रेसेज पहना करती थीं. ये सब बदल गया जब से उन्होंने पैंट्स पहनना शुरू कर दिया. 

जया बच्चन की बातों पर नव्या ने भी अपना प्वाइंट ऐड किया और कहा कि हर किसी कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. नव्या ने नायका कॉस्मेटिक्स और फैशन कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने उन्हें कभी साड़ी के अलावा कुछ और पहने नहीं देखा. बल्कि जब वो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आई थीं, जब उन्होंने अपनी कंपनी को पब्लिक किया था, तब भी उन्होंने साड़ी ही पहना था. जया ने भी नातिन नव्या की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि वो एक सेल्फ मेड वुमेन हैं. 

 

Advertisement
Advertisement