बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. अभिनेत्री अपनी फिल्म रूही को लेकर काफी चर्चा में हैं और अपनी फिल्म को लेकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन शहर से बाहर जाकर मनाया था. जिसके बाद वे एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. जाह्नवी की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. लोग उनको काफी पसंद करते हैं. उनकी तस्वीरें या वीडियो आते ही वायरल हो जाती हैं. ऐसा कुछ अब भी हुआ है सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें जाह्नवी के मैनेजर एक फैन पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.
गुस्से में नजर आए जाह्नवी के मैनेजर
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं, जाह्नवी जब एयरपोर्ट से बाहर की तरफ निकल रही होती हैं, तो उनके फैंस उनके साथ तस्वीर खिचवाते नजर आते हैं. उनमे से एक फैन जब जाह्नवी के साथ तस्वीर खिचवाने के लिए आगे बढ़ता है तो तभी जाह्नवी के मैनेजर फैन का हाथ पकड़कर नीचे कर देते हैं. जिसको देख एक्ट्रेस बड़े ही अच्छे तरीके से सिचुएशन को संभालती नजर आईं. वीडियो में आप देख सकते हैं अभिनेत्री ने उसी फैन को उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने की अनुमति देती हैं.
जाह्नवी को फोटग्राफर ने दिया गुलाब
वहीं जाह्नवी कपूर की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर केक काट रही हैं. बता दें सभी मीडिया कर्मचारियों ने उनके जन्मदिन का केक कटवाया. जिसके बाद वे कैमरे की ओर पोज देती नजर आईं. मीडिया कर्मचारियों में से एक फोटोग्राफर ने जाह्नवी को तोहफे में गुलाब भी दिया. जिसे एक्ट्रेस ने ख़ुशी-ख़ुशी अपने पास रख भी लिया. आप वीडियो में उनके लुक को देख सकते हैं वे अपने इस आउटफिट में काफी सिंपल ओर खूबसूरत भी लग रही हैं.
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट कि बात करें तो, जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल ’में देखा गया था, जो पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. उनकी आगामी फिल्म "रूही" है. जिसका फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 11 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा जाह्नवी, दोस्ताना 2 और गुड लुक जेरी’ में अभिनय करती नजर आएंगी.