बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फैंस के दिलों की धड़कन हैं. थोड़े से समय के अंदर ही जाह्नवी ने अपने दमदार अभिनय और फैशन सेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. जाह्नवी सोशल मीडिया पर फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं और अलग-अलग आउटफिट्स में फोटोज शेयर कर फैंस को भी खुश कर देती हैं. महर अब तो जाह्नवी ने अपना पूरा वार्डरोब ही फैंस को दिखा दिया है.
जाह्नवी के पास फुटवीयर का जबरदस्त कलेक्शन
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. ब्लैक गाउन में जाह्नवी का स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है. वे पोज देते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में उनका वार्डरोब भी नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि क्लॉथ्स कलेक्शन तो जाह्नवी का शानदार है ही, मगर उनका फुटवीयर कलेक्शन देख आप जरूर चकित रह जाएंगे.
जाह्नवी के पास एक से बढ़कर एक बूट्स, सेंडल्स और हील्स हैं. सब एकदम नए चमकते हुए नजर आ रहे हैं. किसी एक शख्स का ये वॉर्डरोब तो लग ही नहीं रहा. बैकग्राउंड देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई मेहंगी दुकान है. मेहंगी का तो नहीं पता मगर इसमें कोई दोराय नहीं कि जाह्नवी का वार्डरोब काफी खास है और .यूनिक है. जाह्नवी का फैशनेबल अंदाज उन्हें औरों से जुदा करता है. लगभग हर तरह के इवेंट्स के लिए जाह्नवी के पास प्रॉपर कलेक्शन रहता है.
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash की जल्द बजेगी शहनाई? शादी पर बोले एक्टर के पिता
अगली फिल्म में भी धमाल मचाती नजर आएंगी जाह्नवी
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग के दम पर डायरेक्टर्स का भरोसा जीत रही हैं. ये बदलाव देखने को मिला फिल्म गुंजन सक्सेना बायोपिक से. इस मूवी में जाह्नीव की मेहनत रंग लाई और वे पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए एक्टर्स संग अभिनय करती नजर आईं. अब वे गुड लक जैरी मूवी का हिस्सा हैं.