बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म रूही में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ काम करती नजर आएंगी. इन दिनों वह फिल्म की प्रमोश्नल एक्टिविटी में बिजी हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं जहां सोमवार को काफी कमाल का नजारा देखने को मिला. दरअसल जाह्नवी एक बच्चे को अपनी गोद में लिए नजर आईं जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म की स्क्रीनिंग में अपने असिस्टेंट अजीम को भी पूरे परिवार के साथ इनवाइट किया था. अजीम अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. जाह्नवी जब अजीम और उनकी पत्नी से बातचीत कर रही थीं तो पापाराजी ने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर खिंचवाएं. इस पर एक्ट्रेस ने अजीम के छोटे बेटे को गोद में लेने की परमिशन मांगी.
अजीम ने उनके छोटे बच्चे को जाह्नवी की गोद में दिया जिसके बाद एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं. पिंक आउटफिट में बच्चों के खिलाती दिख रहीं जाह्नवी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक्ट्रेस के इस शालीन अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा होते दिखाई दिए. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- जिस तरह वो उनसे बात कर रही है और बच्चे को गोद में लिया है. वो सबसे शालीन स्टारकिड है.
रूही में क्या होगा जाह्नवी का किरदार?
एक यूजर ने लिखा- श्रीदेवी ने उसकी परवरिश बहुत अच्छे से की है. एक ने लिखा- वो कितनी अच्छी है. माफी चाहता हूं कि मैंने उसे गलत समझा था. इसी तरह ढेरों यूजर्स ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के इस अंदाज की तारीफें की हैं. फिल्म रूही की बात करें तो इस फिल्म को स्त्री का सीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी जिस पर रुहानी साया है.