तमिल मूवी जय भीम पिछले दिनों अपने एक सीन को लेकर विवादों में घिरी हुई थी. इस फिल्म में एक्टर सूर्या लीड रोल में थे. फिल्म में उनके अभिनय ने ढेर सारी तारीफें बटोरी थीं. जय भीम की रिलीज के बाद अब सूर्या ने अपनी अगली फिल्म 'Etharkkum Thunindhavan' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. शूटिंग तो खत्म हो गई है, पर सूर्या ने फिल्म की यूनिट को यादगार तोहफे दिए हैं.
फिल्म यूनिट को दिया सोने का सिक्का
एक न्यूज वेबसाइट ने फिल्म के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा कि सूर्या ने 'Etharkkum Thunindhavan' फिल्म की यूनिट को तोहफा स्वरूप सोने के सिक्के दिए हैं. सूत्र ने कहा- 'ये सच है. एक्टर सूर्या ने फिल्म के सभी टेक्निशियंस और आर्टिस्ट को सोने का सिक्का दिया है. इसमें दूसरे विभागों के बड़े प्रोफेशनल्स शामिल नहीं हैं.'
उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी विभाग के सीनियर्स को Sovereign Coins दिए हैं. टीम के लिए सूर्या के इस तोहफे ने सभी का दिल जीत लिया है. फिल्म में सूर्या के अलावा प्रियंका अरुल मोहन लीड रोल में हैं.
शादी की पहली रात क्या किया था? सवाल पूछने पर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस, बैन की उठी मांग
इस सीन पर हुआ था बवाल
बात करें सूर्या की जय भीम की तोयह लीगल ड्रामा 2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. फिल्म के एक सीन पर जमकर बवाल हुआ था.. इस सीन में प्रकाश राज ने हिंदी बोल रहे शख्स को थप्पड़ जड़ा था. कई लोगों ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी.
1993 की सच्ची घटना पर आधारित जय भीम
जय भीम तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है. ये फिल्म 1993 की सच्ची घटना पर आधारित है जहां जस्टिस के चंद्रू ने इसी तरह का केस लड़ा था. उन्होंने Irular जनजाति के कपल राजकन्नू और सेंगानी के लिए ये केस लड़ा था.