scorecardresearch
 

'हाउसफुल 4 के बाला लग रहे हो, आवाज में नहीं दम', पृथ्वीराज चौहान का टीजर देख Akshay Kumar से निराश फैंस

फैंस को उम्मीद थी कि सुपरस्टार अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को उसी बेखौफ और वीरता भरे अंदाज से निभाएंगे. लेकिन टीजर देखने के बाद अब इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें ही टूटती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार के लुक पृथ्वीराज चौहान और बाला फिल्म में
अक्षय कुमार के लुक पृथ्वीराज चौहान और बाला फिल्म में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पृथ्वीराज चौहान फिल्म का टीजर आउट
  • अक्षय के लुक की फैंस ने HF4 के बाला से की तुलना
  • आवाज में भी नहीं दिखा दम

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म पृथ्वीराज चौहान फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था. फैंस यह देखने के लिए उत्सुक थे कि आखिर अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के लुक को किस तरह कैरी करेंगे और उनकी दमदार शख्सियत को कितना जस्टिफाई करेंगे. फैंस को अक्षय से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट निराशा में बदल गईं. 

पृथ्वीराज चौहान में अक्षय के लुक से निराश फैंस

फैंस को उम्मीद थी कि सुपरस्टार अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को उसी बेखौफ और वीरता भरे अंदाज से निभाएंगे. लेकिन टीजर देखने के बाद अब इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें ही टूटती हुई नजर आ रही हैं. 

फिल्म के टीजर में जिस तरह से पृथ्वीराज चौहान के किरदार को दर्शाया गया है वो काफी कमजोर है, जिसे फैंस एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म में अक्षय का लुक पृथ्वीराज चौहान के बेबाक अंदाज और ऑरा को मैच करने में बुरी तरह फेल हो गया है. फैंस को फिल्म में अक्षय की मूछे तक नकली और अजीब लग रही हैं. 

अक्षय के लुक की फैंस ने की हाउसफुल 4 के बाला से तुलना

हैरानी की बात यह है कि पृथ्वीराज में अक्षय के लुक की तुलना फैंस उनके हाउसफुल 4 के लुक बाला के साथ कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि जब हाउसफुल 4 में फैंस अक्षय के इस लुक को पहले ही देख चुके हैं तो फिर वो उन्हें इस लुक में दोबारा क्यों देखना पसंद करेंगे? वो भी जब अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के एक आइकॉनिक कैरेक्टर को पेश कर रहे हैं. 

Advertisement

आवाज में नहीं दिखा दम
लुक की बात तो छोड़ ही दीजिए, टीजर में अक्षय की आवाज और वॉयस मॉड्यूलेशन तक पर सवाल उठ रहे हैं. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पृथ्वीराज के रोल में अक्षय की दमदर शख्सियत के साथ आवाज में भी वो दम होगा, जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन टीजर ने तो बुरी तरह निराश कर दिया है.

अक्षय की आवाज में डायलॉग डिलीवरी में ना तो कोई खास मॉड्यूलेशन सुनाई दिया और ना ही दम, बल्कि अक्षय की आवाज बहुत लो सुनाई दी. यह हमारा नहीं फैंस का कहना है. फिल्म का टीजर सामने आते ही फैंस ने अक्षय को इस रोल में रिजेक्ट कर दिया है. आइए जानते हैं फैंस किस तरह अपनी निराशा जता रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- हर मूवी में एक ही मॉड्यूलेशन. पृथ्वीराज चौहान को बहुत कमजोर तरीके से दर्शाया गया है. हालांकि विजुअल्स कमाल के हैं. मैं अजमेर से हूं और मैं जानता हूं कि यह वो नहीं है, जिसके लिए पृथ्वीराज चौहान जाने जाते हैं. 

 

यहां देखिए फैंस और क्या- क्या कह रहे हैं-

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement