बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं .हर दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी दीवाना बना लेती हैं. जाह्नवी की फैन फॉलोइंग भी देखते बनती हैं शायद इसीलिए उनकी हर फोटो अपलोड होती ही ढ़ेरों लाइक्स पा लेती है. और अब सेट से जाह्नवी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनपर फैंस हमेशा की तरह प्यार लुटा रहे हैं.
जाह्नवी ने इन तस्वीरों में येलो कलर के की ड्रेस पहनी हुई हैं. साथ ही वह एक फोटो में फनी अंदाज में नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने येलो ड्रेस को साथ पर्पल करल का श्रग भी कैरी किया है. और सबसे ऑइकोनिक हैं उनके इयररिंग इस आउटफिट के साथ उनके गोल्डन इयररिंग लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
साथ ही जाह्नवी ने एक रील भी शेयर की है जिसमें वह करीना के डायलॉग पर कास्ट मेंबर के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं जिसमें वह मेंबर लड़की बने हुए हैं.
जाह्नवी को कहा श्री देवी की कॉपी
इन तस्वीरों के लिए जाह्नवी को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. लगातार उनकी तस्वीरों पर फैंस के प्यार भरे कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने जाह्नवी को श्री देवी की कॉपी ही कह डाला, क्वीन ऑफ मिलियन हॉट्स जैसे कई प्यारे कमेंट जाह्नवी को मिल रहे हैं.
कौन है Karishma Tanna का होने वाला दूल्हा वरुण बंगेरा? जिसके साथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी दोस्ताना 2 में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं. जाह्नवी इस फिल्म के लीड रोल में भूमिका निभाती नजर आएंगी.