शोबिज की दुनिया में कास्टिंग काउच एक ऐसा काला दाग है जिस कारण पूरी फिल्म जगत बदनाम है. हाल के दिनों में कई सेलेब्स कास्टिंग काउच को लेकर मुखर हुए हैं. एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी हाल ही में इसपर खुलकर बातें की. उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत होता है.
सुरवीन ने बताया कि जब वे टेलीविजन से फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं तब उन्होंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है. मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ था. उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था जब उनके अपीयरेंस पर, वजन पर, कमर और छाती के साइज पर सवाल किए गए. सुरवीन कहती हैं कि स्त्री की परिभाषा इन पैरामीटर्स से नहीं की जा सकती है.
आइकॉनिक था Titanic का सेक्स सीन, एक्ट्रेस Kate Winslet नहीं चाहती थीं ये खत्म हो
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अब हो रहा बदलाव
आगे सुरवीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां ऐसा बहुत होता था, जो कि कुछ सालों में बहुत हद तक बदला भी है. एक्ट्रेस ने बताया कि वहां शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किल थे, पर अब बॉडी शेमिंग जैसी चीजें बदल रही हैं, मेंटल हेल्थ और रिजेक्शंस पर बात की जा रही है.
उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने पूछा- 'मैम कहां से लाती हैं ऐसे कपड़े?'
आर माधवन के साथ आएंगी नजर
सुरवीन चावला ने कहीं तो होगा सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया था. वे कसौटी जिंदगी की, काजल और 24 सीरियल का हिस्सा रही हैं. 2008 में उन्होंन कन्नड़ मूवी Paramesha Panwala से फिल्मों में एंट्री की थी. बॉलीवुड में सुरवीन ने हम तुम शबाना, अगली, हेट स्टोरी 2, पार्च्ड, शॉर्ट मूवी छुरी में काम किया है. सेक्रेड गेम्स (2019) में भी सुरवीन का अहम रोल था. एक्ट्रेस जल्द ही आर माधवन के साथ डिकपल्ड वेब शो में नजर आने वाली हैं.