scorecardresearch
 

सनी देओल की 'जाट' ने देखी पहली बड़ी गिरावट, फिर भी एक हफ्ते में कर डाली इतनी कमाई

पहले वीकेंड में 40 करोड़ का सॉलिड कलेक्शन करके आ रही 'जाट' ने वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार मौजूदगी बनाए रखी. फिल्म ने सोमवार के दिन, शुक्रवार से ज्यादा कमाई की और मंगलवार को भी दमदार बनी रही. मगर बुधवार 'जाट' की कमाई में पहली बड़ी गिरावट लेकर आया है.

Advertisement
X
'जाट' की कमाई में आई पहली बड़ी गिरावट
'जाट' की कमाई में आई पहली बड़ी गिरावट

सनी देओल की फिल्म 'जाट' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. फिल्म को अधिकतर पॉजिटिव रिव्यूज ही मिले और सनी का मास हीरो वाला ट्रेडमार्क अंदाज लोगों को एक बार फिर से पूरे भौकाली अंदाज में नजर आया. विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा ने भी जनता को इम्प्रेस किया और 'जाट' को बहुत पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला. 

पहले वीकेंड में 40 करोड़ का सॉलिड कलेक्शन करके आ रही 'जाट' ने वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार मौजूदगी बनाए रखी. फिल्म ने सोमवार के दिन, शुक्रवार से ज्यादा कमाई की और मंगलवार को भी दमदार बनी रही. मगर बुधवार 'जाट' की कमाई में पहली बड़ी गिरावट लेकर आया है. 

बुधवार को 'जाट' ने की इतनी कमाई 
सनी की फिल्म ने सोमवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो शुक्रवार के 7 करोड़ से ज्यादा था. मंगलवार को फिल्म ने केवल 17-18% की गिरावट के साथ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

अब अनुमान कहते हैं कि बुधवार को 'जाट' ने लगभग 4 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो मंगलवार के मुकाबले 30% से ज्यादा की गिरावट है. हालांकि, वर्किंग डेज में कमाई के लिहाज से देखें तो ये कमी बहुत ज्यादा नहीं है. पिछले गुरुवार को रिलीज हुई 'जाट' ने 7 दिन में करीब 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

पहले हफ्ते में दमदार कमाई 
गुरुवार को रिलीज होने की वजह से 'जाट' के फर्स्ट वीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 8 दिन की कमाई शामिल होगी. इस गुरुवार के कलेक्शन के बाद सनी देओल की फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जो एक दमदार टोटल है. मगर शुक्रवार को 'जाट' के लिए मुसीबत बनकर आएगी अक्षय कुमार की 'केसरी 2'. अक्षय की फिल्म को रिलीज होने से पहले ही अच्छा पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने लगा है. 

ऐसे में अगर 'केसरी 2' बड़ा धमाका करती है तो 'जाट' की स्क्रीन्स काफी कम हो जाएंगी जिससे कमाई पर असर पड़ेगा. इससे सनी देओल की फिल्म को वीकेंड में वो बड़ा जंप नहीं मिल पाएगा जो इसे सॉलिड हिट बना सकता है. हालांकि, फिल्म जनता को पसंद आ रही है इसलिए लिमिटेड स्क्रीन्स से भी 'जाट' को अच्छा कलेक्शन मिल सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement