scorecardresearch
 

'जाट' ने सोमवार को की शुक्रवार से ज्यादा कमाई, 5 दिन में कमा डाले इतने करोड़, मेकर्स की प्लानिंग आ रही काम

पहले वीकेंड में 'जाट' ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था. सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कुछ इलाकों में आंबेडकर जयंती की छुट्टी ने एक बार फिर से 'जाट' को फायदा पहुंचाया.

Advertisement
X
फिल्म जाट में सनी देओल
फिल्म जाट में सनी देओल

सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी बटोरती नजर आ रही है. पहले दिन से ही दमदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म का भविष्य मजबूत नजर आने लगा था. मगर पहले 5 दिन में 'जाट' ने जिस तरह कमाई की है, उसके पीछे मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग भी साफ नजर आ रही है. 

Advertisement

'जाट' महावीर जयंती के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म को सरकारी छुट्टी का फायदा मिला. सनी देओल स्टारर इस फिल्म को बैसाखी रिलीज बताया गया था जो उत्तर भारत के हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में एक बड़ा त्यौहार है. इन जगहों पर सनी की फैन फॉलोइंग भी दमदार है. अब 'जाट' का मंडे कलेक्शन सामने आ गया है और छुट्टी कनेक्शन से फिल्म ने एक बार फिर से दमदार कमाई की है. 

सोमवार को हुई शुक्रवार से ज्यादा कमाई
पहले वीकेंड में 'जाट' ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था. सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कुछ इलाकों में आंबेडकर जयंती की छुट्टी ने एक बार फिर से 'जाट' को फायदा पहुंचाया. 

सनी की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला वर्किंग डे शुक्रवार था और इस दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि 'जाट' का मंडे कलेक्शन 7.50 करोड़ के आसपास हो सकता है. अब 5 दिन में 'जाट' का टोटल नेट कलेक्शन 47 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

Advertisement

मंगलवार को पूरी होगी हाफ सेंचुरी
सनी देओल की फिल्म के लिए मंगलवार एक प्रॉपर वर्किंग डे बनकर आएगा. हालांकि, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आसाम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्यों में आज कई रीजनल त्यौहारों की छुट्टी रहेगी. मगर 'जाट' जैसी हिंदी मसाला एंटरटेनर को इसकी वजह से बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि ऐसी फिल्में उतर भारत की मार्किट पर ज्यादा निर्भर रहती हैं.

फिर भी अगर 'जाट' मंगलवार को 50% के करीब गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी रहती है, तो 6 दिन में इसकी हाफ सेंचुरी हो जाएगी. ये फिल्म के फाइनल टोटल के लिए भी अच्छा होगा. 'जाट' के लिए सबसे बड़ी टेंशन की बात ये है कि शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का माहौल सॉलिड नजर आ रहा है और अक्षय की हिट फिल्म का सीक्वल होना भी इसके लिए फायदेमंद साबित होगा. 

ऐसे में 'केसरी 2' के आने पर 'जाट' और थिएटर्स में पहले से चल रही दूसरी फिल्मों के लिए कमाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. अब देखना है कि 'जाट' गुरुवार तक कितनी कमाई कर पाती है क्योंकि इसी से फिल्म की कामयाबी और नाकामयाबी तय होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement