scorecardresearch
 

'टैक्सीवाला' बने ईशान खट्टर, शेयर किया 'खाली-पीली' का फर्स्ट लुक टेस्ट

ईशान ने अपनी पोस्ट में लिखा क‍ि खाली पीली फिल्म की शुरुआत आज से एक साल पहले हुई थी, तो बता दें जून 12 को इसे थ‍िएटर्स में रिलीज की तैयारी भी हो चुकी थी. लेक‍िन कोरोना वायरस पैन्डेमिक के कारण, इसकी रिलीजिंग थम गई.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

ईशान खट्टर की अपकमिंग मूवी 'खाली-पीली' चर्चा में है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें ईशान और अनन्या पांडे साथ नजर आ रहे हैं. अब ईशान ने फिल्म के फर्स्ट लुक टेस्ट से अपनी फोटोज शेयर की है. इनमें वे टैक्सीवाला लुक में नजर आ रहे हैं. 

लाइट ब्राउट कपड़े पहने, चाय और सिगरेट पीते ईशान की यह तस्वीरें फिल्म खाली-पीली के फर्स्ट लुक टेस्ट की है. इनमें ईशान बखूबी अपने कैरेक्टर में ढले हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज के बारे में बताया- 'फर्स्ट लुक टेस्ट ब्लैकी...क्या शानदार एक्सपीरियंस था.' उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मकबूल खान को इस कैरेक्टर में उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद भी दिया है.

वे आगे लिखते हैं- 'यह अब तक के पसंदीदा कैरेक्टर्स में से एक है. खाली पीली के प्रोडक्शन को एक साल हो गए हैं और चीजें घूम फिरकर फिर गंभीर रूप से वहीं आ गई है. शुरुआत और अंत उसी स्टूड‍ियो फलेर में, तैयारी में हूं...धमाके का समय आ गया है'.

जैसा कि ईशान ने अपनी पोस्ट में लिखा क‍ि खाली पीली फिल्म की शुरुआत आज से एक साल पहले हुई थी, तो बता दें जून 12 को इसे थ‍िएटर्स में रिलीज की तैयारी भी हो चुकी थी. लेक‍िन कोरोना वायरस पैन्डेमिक के कारण, इसकी रिलीजिंग थम गई.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bola tha na.. Aarele Teaser link in bio #KhaaliPeeli 🚕💥

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

मकबूल खान द्वारा निर्देश‍ित खाली-पीली फिल्म को हिमांशु मेहरा, अली अब्बास जफर और जी स्टूड‍ियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें ईशान के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है और इसमें ईशान और अनन्या दोनों के फ्रेश केमिस्ट्री शानदार लग रही है.

 

Advertisement
Advertisement