
रविवार को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के साथ ही जनता के सिर से IPL 2024 का बुखार भी उतर गया. इंडिया के इस ब्लॉकबस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद, अब असली ब्लॉकबस्टर्स यानी बड़ी फिल्मों का वक्त आ गया है.
अगर आप भी इस सवाल से परेशान हैं कि IPL खत्म होने के बाद आपके एंटरटेनमेंट का क्या होगा तो बिल्कुल भी परेशान न हों. क्योंकि अब सिनेमा से एक के बाद एक एंटरटेनिंग प्रोजेक्ट्स की बौछार होने वाली है. दरअसल, IPL मैचों के दौरान जनता शाम के वक्त अपने टीवी या मोबाइल से इस कदर चिपकी रहती है कि फिल्म देखने के लिए उनका थिएटर्स तक पहुंच पाना एक बड़ी दुर्लभ संभावना है.
ऐसे में फिल्ममेकर्स अपनी बड़ी फिल्मों को, इस क्रिकेट धमाका के बीच रिलीज करने से बचते हैं. क्योंकि शाम के शोज, जो नॉर्मली थिएटर्स में सबसे ज्यादा भरते हैं और बड़ी कमाई लेकर आते हैं, उनमें दर्शकों की मौजूदगी घटने लगती है. अब आईपीएल खत्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री फिर से जनता को थिएटर्स में खींचने के लिए तैयार है. और सिर्फ थिएटर्स ही नहीं, ओटीटी पर भी अब नए कंटेंट की बहार आने वाली है. आइए बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में...
क्रिकेट में ड्रामा और फुलेरानामा
रविवार को आईपीएल का फाइनल मैच निपटा है और क्रिकेट का माहौल ठंडा पड़ने से पहले 31 मई को बॉलीवुड से क्रिकेट पर बेस्ड एक दिलचस्प फिल्म आ रही है. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक पति, अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने चला है. फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म के गाने अच्छा माहौल बना रहे हैं. 'श्रीकांत' के हिट होने के बाद जनता को राजकुमार राव पर फिर से भरोसा दिखाने में कोई संकोच भी नहीं होगा. और जाह्नवी के साथ उनकी जोड़ी भी इंटरेस्टिंग है.

मगर दोबारा क्रिकेट के डोज से पहले वो शो वापिस लौट रहा है, जिसका इंतजार जनता लौकी खा-खाकर लंबे समय से कर रही है. ओटीटी पर देसी जनता के फेवरेट शोज में से एक 'पंचायत 3' 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रहा है. फुलेरा के पंचायत सचिव, प्रधान परिवार और समस्त ग्राम निवासी ट्रेलर में ही जबरदस्त माहौल बनाए नजर आ रहे हैं.
जून की शुरुआत में कॉमेडी का ट्रिपल डोज
'स्त्री' वाले हॉरर यूनिवर्स में एक नया भूत आ रहा है, जिसका नाम है 'मुन्ज्या'. इसका ट्रेलर हाल ही में सामने आया और हॉरर कॉमेडी का डोज फिल्म में सॉलिड नजर आ रहा है. दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में 'मुन्ज्या' कितना कमाल कर पाएगा ये 7 जून को थिएटर्स में पता चलेगा. लेकिन उधर ओटीटी पर भी माहौल जबरदस्त है.

ओटीटी पर सबसे चहेते फैमिली ड्रामाज में से एक 'गुल्लक' का चौथा सीजन भी 7 जून को लौट रहा है. मिश्रा परिवार की तिकड़मबाजियां और उनके घरेलू किस्से फिर से कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा का मजेदार डोज लेकर आ रहे हैं. और इसी दिन '12वीं' फेल स्टार विक्रांत मैसी की कॉमेडी थ्रिलर 'ब्लैकआउट' भी जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. फिल्म में विक्रांत के साथ सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय भी हैं.
सॉलिड ड्रामा वाली दो रियल कहानियां
14 जून को थिएटर्स में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज होगी. 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' वाले कबीर खान की इस फिल्म में, कार्तिक ने इंडिया के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर कुछ समय पहले आया है और जनता को ये काफी एक्साइटिंग लगा. इसके साथ ही एक रियल कहानी ओटीटी पर भी आने वाली है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराजा' भी 14 जून को ही रिलीज होगी, मगर नेटफ्लिक्स पर. 150 साल से ज्यादा पुरानी कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का किरदार निभाया है. 'महाराज लाइबल केस' पर बेस्ड इस फिल्म में जुनैद के सामने विलेन के रोल में जयदीप अहलावत हैं. फिल्म का ट्रेलर, रिलीज से कुछ ही दिन पहले जून में आएगा, मगर इसका जो टीजर नेटफ्लिक्स ने फरवरी में शेयर किया था, वही ये बताने के लिए काफी है कि 'महाराजा' बहुत दमदार कहानी हो सकती है.
1000 करोड़ वाली फिल्म
पैन इंडियन स्टार प्रभास, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शहंशाह अमिताभ बच्चन और साउथ के आइकॉन कमल हासन... 'कल्कि 2898 AD' की हर डिटेल एक्साइटमेंट को और ऊपर ले जाने वाली है. सैकड़ों साल बाद के भविष्य में सेट ये फिल्म कुछ ऐसा करने की कोशिश है, जो इंडियन सिनेमा में इस स्केल पर अभी तक अटेम्प्ट ही नहीं किया गया है.

इस फिल्म में प्रभास के किरदार के लिए ही 7 करोड़ रुपये की एक खास सुपरकार 'बुज्जी' डिजाईन की गई है, जिसे हाल ही में अलग से एक इवेंट में लॉन्च किया गया. 'कल्कि 2898 AD' से जुड़ी हर डिटेल और ट्रेड से इस फिल्म की उम्मीदें इशारा कर रही हैं कि ये इंडिया की अगली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म हो सकती है. 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.