scorecardresearch
 

चुपचाप खड़ी रहीं उर्वशी रौतेला, ट्रेनर ने कर दी मुक्कों की बरसात, वायरल वीडियो

उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. इन दिनों उर्वशी अपने फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं. जिम में घंटों पसीने बहा रही उर्वशी काफी इंटेंस वर्कआउट करती नजर आती हैं.

Advertisement
X
Urvasi Rautela
Urvasi Rautela

उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. उर्वशी अपने वर्कआउट सेशन से कोई समझौता नहीं करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट सेशन के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. उनका रीसेंट वीडियो आपको वाकई में हैरान कर देगा.

इस वीडियो में उर्वशी को उनके ट्रेनर लगातार पंच किए जा रहे हैं. ट्रेनर को उनकी पेट पर लगातार मुक्का मारता देख कई फैंस भी परेशान हो गए हैं. वर्कआउट के दौरान उर्वशी काले रंग के आउटफिट और बॉक्सिंग ग्लव्स पहने बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं. 

अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में उर्वशी लिखती हैं, नो पेन.. नो गेन.. ट्रेनर मेरी आंत पर मार रहे हैं. मुक्का खाना मेरी एक्शन फिल्म का हिस्सा है, उसके प्रहारों से ट्रेन हो रही हूं. पेट पर मुक्का खाना बॉक्सिंग ट्रेनिंग का अहम हिस्सा माना जाता है. इस दौरान दिवार से सटे रहने का मुख्य कारण ट्रेनिंग के दौरान मुक्के के दर्द को अंदर लेने का अभ्यास करना पंच को अब्सर्व करना है. 

बता दें, उर्वशी जल्द ही स्वीडन रवाना होने वाली हैं, जहां वे स्वीडिश ट्रेनर मैगनस लेज्डबैक से ट्रेनिंग लेंगी. मैगनेस एक्ट्रेस गैल गैडेट की ट्रेनिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उर्वशी उनसे अपनी अपकमिंग फिल्म वंडर वूमन की ट्रेनिंग लेने वाली हैं. इससे पहले उर्वशी वर्जिन भानुप्रिया में एक अनोखे रोल में नजर आई थीं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement