scorecardresearch
 

इमरान खान को मामू आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' नहीं आई थी पसंद, बोले- मुझे असहज महसूस हुआ...

आमिर खान के भांजे इमरान खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट किया करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने अपने मामा की 90s वाली फिल्मों पर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' ने उन्हें असहज कर दिया था.

Advertisement
X
आमिर खान, इमरान खान
आमिर खान, इमरान खान

बॉलीवुज के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं. इस बीच उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मेगा हिट साबित हुई हैं. वो अपनी फिल्मों और किरदार को निखारने में काफी मेहनत भी करते हैं. आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में भी कई हिट फिल्में डिलिवर की हैं. उनकी 90s की फिल्मों का क्रेज लोगों में आज भी बना हुआ है. 

भांजे इमरान खान ने की आमिर पर बात, कहीं कुछ प्यार भरी बातें

आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्मों में काफी समय से नहीं आए हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस दौरान वो अपने फैंस से भी बातचीत करते नजर आते हैं. हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अपने मामा आमिर खान के बारे में बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कि आमिर ने उनकी काफी चीजों में मदद की और उनके फिल्मी करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया.

इमरान ने कहा, 'मैं अपने तरीके से उनसे काफी ज्यादा प्रेरित हूं. अपनी लाइफ में जब मैं किसी परेशानी में होता हूं, तो मैं ये सोचता हूं कि अगर आमिर खान खुद इसमें फंसते, तो वो क्या करते? शायद जिस तरह वो उस परिस्थिति को संभालते, मैं वो नहीं कर पाता. क्योंकि हमारे तरीके और सोच काफी अलग है.'

Advertisement

'लेकिन वो हमेशा से ही ईमानदारी और असलियत की सोच से चले हैं. मॉरली क्या सही है, इससे आपके प्रिंसिपल्स तय होते हैं. स्टोरी में कितना दम है और वो कितनी सच्ची है, ये भी मायने रखता है. मैंने मामू से कुछ इस तरह के प्रिंसिपल्स सीखे हैं. और आज भी मैं इन पर अमल करता हूं.'

आमिर की 90s फिल्मों पर बोले इमरान, नहीं आई कुछ फिल्में पसंद

इमरान ने आगे अपने मामा आमिर खान की फिल्मों पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर की कोई फिल्म है जिससे वो पूरी तरह से सहमत नहीं हुए, तब एक्टर ने कहा, 'उनकी कुछ 90s की फिल्में हैं जो समय के साथ सही से उभर नहीं पाईं. जब आप उसे मॉर्डन जमाने के नजरिए से देखेंगे तो आपको उसमें कुछ दिक्कतें नजर आएंगी.'

'कुछ ऐसे पल थे जो थोड़े असहज थे. 'राजा हिंदुस्तानी' एक बहुत बड़ी हिट फिल्म है, लेकिन देखते वक्त काफी असहज महसूस होता है. आप उसे देखते हैं और सोचते हैं कि ये गलत है, ये तो नहीं होना चाहिए. तो उनकी 90s की कुछ फिल्में हैं जो आज के समय में देखते वक्त थोड़ी असहज महसूस कराती हैं.'

बात करें इमरान खान की, तो वो अब करीब 10 सालों के बाद फिल्मों में वापस आ रहे हैं. उनकी कमबैक फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फीमेल लीड नजर आने वाली हैं. फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement